स्थिति गंभीर, चढ़ाया जा रहा स्लाइन

चिंताजनक . अनशन पर बैठे कार्यकर्ताओं की हालत बिगड़ी भाकपा बुधवार को उग्र आंदोलन करेगी. राज्य समिति सदस्य प्रमोद प्रभाकर ने कहा कि गरीबों की आवाज को अनसुना किया जा रहा है. तीनों अनशनकारियों की हालत दयनीय है, लेकिन प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है. ग्वालपाड़ा : भाकपा के तीन सदस्यों ने जनहित के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2017 5:30 AM

चिंताजनक . अनशन पर बैठे कार्यकर्ताओं की हालत बिगड़ी

भाकपा बुधवार को उग्र आंदोलन करेगी. राज्य समिति सदस्य प्रमोद प्रभाकर ने कहा कि गरीबों की आवाज को अनसुना किया जा रहा है. तीनों अनशनकारियों की हालत दयनीय है, लेकिन प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है.
ग्वालपाड़ा : भाकपा के तीन सदस्यों ने जनहित के लिए प्रखंड परिसर में भूख हड़ताल की है. मंगलवार को अनशनकारी की हालत बिगड़ गयी. इस बाबत सीओ विकेश पांडेय ने बताया कि अनशनकारियों को सलाइन चढाया जा रहा है. जानकारी के अनुसार प्रखंड परिसर में भाकपा कार्यकर्ता के द्वारा तीन सदस्यों ने जनहित के लिये अपनी मांग को लेकर भाकपा के राज्य परिषद सदस्य निखिल कुमार झा, किसान नेता सिकंदर मंडल एवं मजदूर नेता मुन्ना राम भूख हड़ताल अनशन पर बैठे है. अनशनकारियों ने बताया कि जनसमस्या को लेकर कई बार संबंधित पदाधिकारी को स्मार पत्र व धरना – प्रदर्शन भी किया गया.
लेकिन प्रतिफल कुछ नहीं मिलने के बाद भूखहड़ताल पर बैठने को मजबूर हो गये. दूसरे दिन भी अनशन जारी हैं. अनशन के दूसरे दिन अनशनकारी सिकंदर मंडल की हालत बिगड़ गयी. सिकंदर मंडल के पूरे शरीर में जोरों की दर्द व सिहरन शुरू हो गयी है. अन्य दो अनशनकारी की भी हालत ठीक नहीं लगने की सूचना दी गयी है.
सीओ ने पीएचसी से बुलाया डाॅक्टर
सीओ को जानकारी मिलने पर पीएचसी को सूचना दिया तथा सूचना मिलते ही डॉक्टर अजय कुमार, अनशन स्थल पर पहुंच कर सिकंदर मंडल के स्वास्थ की जांच कर बताया कि रक्तचाप कम हो गया हैं तथा हाथ पैर में दर्द की शिकायत हो गयी है. डॉक्टर अजय कुमार के द्वारा अनशनकारी सिकंदर मंडल को सलाइन चढ़ाया जा रहा हैं. अनशनकारियों से मिलने सरोनी कला पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि राजीव कुमार गुप्ता अपने सहयोगियों के साथ अनशन स्थल पर पहुंच कर अनसनकारियों का हालचाल पूछा. मौके जिला मंत्री विद्याधर मुखिया, अंचल मंत्री वैद्यनाथ झा, अंचल सचिव उमाकांत सिंह, जंगली हांसदा, सौरभ, पिनू के अलावे सैकड़ों लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version