20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एकजुट हो दिया नशाबंदी का संदेश

समर्पण. ऐतिहासिक मानव शृंखला में उमड़ा जन सैलाब मधेपुरा : प्रखंड मुख्यालय में मानव शृंखला पूर्ण रूप से सफल रहा. मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्र के लोग अपने घरों से निकलकर मानव शृंखला में बेझिझक सम्मिलित होने लगे. ग्रामीण क्षेत्रों के लोग मानव शृंखला को लेकर काफी उत्साहित थे. कोशी ट्रेड यूनियन के द्वारा भी […]

समर्पण. ऐतिहासिक मानव शृंखला में उमड़ा जन सैलाब

मधेपुरा : प्रखंड मुख्यालय में मानव शृंखला पूर्ण रूप से सफल रहा. मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्र के लोग अपने घरों से निकलकर मानव शृंखला में बेझिझक सम्मिलित होने लगे. ग्रामीण क्षेत्रों के लोग मानव शृंखला को लेकर काफी उत्साहित थे. कोशी ट्रेड यूनियन के द्वारा भी मानव शृखंला में सम्मिलित होकर शृंखला को सफल बनाया गया. वस्त्र व्यापार संघ की ओर से पेयजल की व्यवस्था की गयी थी. संघ के अध्यक्ष अरविंद प्राणसुखका, चेतन कुमार, संजीव कुमार, शंकर अग्रवाल, आदि बच्चों को पानी पिलाने एवं टॉफी वितरित करने में लगे थे. वहीं स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष इंद्रदेव स्वर्णकार, संजय गुप्ता, प्रमोद चौधरी, अशोक भगत आदि सहित स्थानीय लोगों ने बच्चों को टॉफी और बिस्किट खिलाया. जिला परिषद सदस्य सूरज कुमार सिंह की ओर से भी पेयजल की व्यवस्था की गयी थी.
जदयू के युवा प्रखंड अध्यक्ष प्रभाष मल्लिक मानव शृंखला में लगे रहे. बाबा सिंहेश्वर कॉलेज के प्राचार्य सुनील यादव, सिंहेश्वर गैस एजेंसी से भैरवपुर तक मानव शृंखला आयोजित करने में सुबह से लगे रहे. यहां शिक्षक प्रशिक्षक कॉलेज सुखासन के प्रशिक्षक केदार कानन अपने प्रशिक्षुओं के साथ तैनात थे. भवानीपुर के मुखिया प्रमोद मिश्र, रूपौली के मुखिया मंजुर आलम एवं सिंहेश्वर के मुखिया किशोरी सिंह सुबह से ही मानव शृंखला में हर स्थिति को संभालने में लगे थे. वहीं सुखासन पंचायत के मुखिया पप्पू कुमार अपने पंचायत से सैकड़ों लोगों के साथ हाथ से हाथ जोड़ मानव शृंखला में भाग लिये. प्रखंड मुख्यालय के स्थानीय ग्रामीणों ने कतार में लगे लोगों को पानी, चैकलेट, बिस्कुट, कुरकुरे, व अन्य खाने पिने वाले चिजों का भरपुर व्यवस्था किया था. घरों की महिलाओं ने घर से निकल कतार में खड़े लोगों की सेवा करने में किसी प्रकार का कोई कसर नही छोड़ा. वहीं पिंटू अग्रवाल, बाबा फ्युल सेंटर के दिलीप खंडेलवाल, शंकर अग्रवाल व अन्य ने दिल खोलकर सभी की सहायता किया. स्थानीय जितने भी स्व्यंसेवी संस्था है सभी ने लोगों की मदद करने में कोई कसर नही छोड़ा. मध्यदेशीय वैश्य संघ के प्रखंड अध्यक्ष महेश साह ने जल का प्रबंध किया था. युवा संघ के युवा लड़को ने चार ठेलों में पानी का जार ले अलग- अलग दिशाओं में पानी पिलाने में जुट गये मानव शृंखला बनाने के दौरान अलग – अलग स्थानों पर कई लोगों को चक्कर, सरदर्द, उल्टी व बुखार की शिकायतें हुई जिसमें सात लोेगों को अस्पताल में भर्ती करना पड़ा जिसमें ज्ञान सागर बैहरी, निशु कुमारी पटोरी, ननकी खातृन सुखासन, इंदुला देवी सुखासन, रूकलन खातुन गहुमनी, रिंकु देवी रूपौली, मो रियाज रामपुर है. मानव शृंखंला को सफल बनाने में मुख्य रूप से बीडीओ अजित कुमार, सीओ जयजय राम, जिवीका बीपीएम सुबीत कुमार, एमओ नरेश जायासवाल, थानाध्यक्ष बीडी पंडित, स्वयंसेवी संस्था, स्थानीय लोगों व अन्य ने सराहनीय भूमिका निभायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें