profilePicture

पानी टंकी के निचले रूम से 93 बोतल शराब बरामद, एक युवक गिरफ्तार

पानी टंकी के निचले रूम से 93 बोतल शराब बरामद, एक युवक गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | June 26, 2020 9:08 AM
an image

मधेपुरा: सिंहेश्वर मुख्यमंत्री जल नल योजना के तहत बनाये जा रहे जलमीनार अब शराब माफिया के लिए सबसे उपर्युक्त जगह माना जाने लगा है. जलमीनार में शराब की बोतलें बिना रोकटोक छुपा के रखा जा रहा है. ऐसा ही एक मामला सिंहेश्वर में घटित हुआ. गौरीपुर वार्ड 04 स्थित बने जल मीनार से पुलिस ने 93 बोतल विदेशी शराब बरामद किया है. जबकि इस दौरान एक युवक गौरीपुर वार्ड 4 निवासी मो इस्माइल को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष सुबोध यादव को गुप्त सूचना मिली थी कि वार्ड 4 में पानी टंकी में शराब रखकर कारोबार किया जाता है. जिसकी पुष्टि के लिये सुबह 9 बजे थानाध्यक्ष सहित एसआइ रामेश्वर साफी, प्रशिक्षु दारोगा सत्य प्रकाश, रवि शंकर शर्मा, एएसआई गंगा सागर चौधरी, कमांडो प्रांजल यादव, विपीन कुमार, भारती कुमारी, भाग्य श्री कुमारी, जंबु ऋषिदेव ने उक्त स्थल पर छापेमारी की. छापेमारी में कुल 93 बोतल विदेशी शराब बरामद हुआ. जिसमें 61 बोतल 375 एमएल की इंमपेरियल ब्लु हरियाणा और पश्चिम बंगाल का निर्मित, मेक्डोवेल 375 एमएल की 19 पीस हरियाणा निर्मित तथा रॉयल स्टेज 375 एमएल की 13 पीस हरियाणा निर्मित शराब बरामद हुआ. गिरफ्तार युवक को जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version