मुकदमा करने पर दलित महिला के साथ मारपीट

कुमारखंड : थाना क्षेत्र के बेलारी ओपी अंतर्गत परिहारी गांव में दलित द्वारा केस करना मंहगा पड़ गया. महिला के साथ मारपीट और छीनतई की घटना घटी. घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है. जानकारी के अनुसार टेंगराहा परिहारी के वार्ड संख्यां – 12 निवासी किरण देवी ने थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2017 8:54 AM
कुमारखंड : थाना क्षेत्र के बेलारी ओपी अंतर्गत परिहारी गांव में दलित द्वारा केस करना मंहगा पड़ गया. महिला के साथ मारपीट और छीनतई की घटना घटी. घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है.
जानकारी के अनुसार टेंगराहा परिहारी के वार्ड संख्यां – 12 निवासी किरण देवी ने थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराते हुए आरोप लगई है कि खेत में आलू उखाड़ने के दौरान करीब 12 बजे गांव के संजीत कुमार, राजेश यादव और सुखदेव यादव पहुंच कर कहने लगे कि हम लोगों के विरूद्ध कोर्ट का केस वापस लो नहीं तो मार पीट करेंगे. वे केस वापस लेने से इनकार कर गई तो संजीत कुमार मेरा बाल पकड़ कर मारपीट करने लगा राजेश यादव तथा सुखदेव यादव भदी – भदी गाली देने लगा इसी दौरान ललन यादव भी वहां पहुंचकर बोलने लगे कि साली को मारो तब यह ठीक होगी और मारपीट कर मुझे जमीन पर गिरा दिया इससे में नग्न हो गई. इस दौरान संजीत यादव गले से चांदी का लॉकेट ले लिया. हो हंगामा और चिल्लाने पर लोग आने लगे तब सभी हम को छोड़ कर भाग गये. घटना को लेकर पीड़िता ने बेलारी ओपी अध्यक्ष बिरेंद्र कुमार सिंह के समक्ष आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई. ओपी अध्यक्ष द्वारा थानाध्यक्ष के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किया.
घटना को देखते हुए थानाध्यक्ष ने कांड संख्या 241/14 मारपीट, छीनतई समेत लज्जा भंग करने तथा अनुसुचित जाति जनजाति अत्याचार अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान हेतु दिया है. थानाध्यक्ष ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया है.

Next Article

Exit mobile version