17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जन वितरण दुकान की हुई जांच, फंसे पंसस

कुमारखंड : लोगों की िशकायत पर भूमिसुधार उप समाहर्ता ने जविप्र दुकान की जांच की. उपभोक्ताओं ने पंसस प्रतिनिधि के विरुद्ध एक महीना से राशन कार्ड रखने का आरोप लगाया था. प्रखंड के इसराइन खुर्द पंचायत के जविप्र डीलर योगेंद्र साह के विरुद्ध स्थानीय उपभोक्ताओं ने पंसस प्रतिनिधि विपिन कुमार साह के नेतृत्व में सांसद […]

कुमारखंड : लोगों की िशकायत पर भूमिसुधार उप समाहर्ता ने जविप्र दुकान की जांच की. उपभोक्ताओं ने पंसस प्रतिनिधि के विरुद्ध एक महीना से राशन कार्ड रखने का आरोप लगाया था. प्रखंड के इसराइन खुर्द पंचायत के जविप्र डीलर योगेंद्र साह के विरुद्ध स्थानीय उपभोक्ताओं ने पंसस प्रतिनिधि विपिन कुमार साह के नेतृत्व में सांसद सह जाप संरक्षक राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के समक्ष खाद्यान्न नहीं देने का आरोप लगाया था. इसे लेकर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सह प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी द्वारा मामले की जांच की गयी. जांच के दौरान उपभोक्ताओं के बयान के बाद वितरण पंजी और भंडार पंजी का सत्यापन किया गया तो लाभुक के नाम से राशन का उठाव किया हुआ नहीं पाया. भंडार में खाद्यान्न उपलब्ध था.

जांच से असंतुष्ट लाभुक पुन: सांसद के पास पहुंच गये. सांसद द्वारा मामले की जांच प्रखंड प्रमुख से कराया गया. प्रमुख के जांच के दौरान भंडार में खाद्यान्न पाया गया तथा कोई उठाव नहीं था. वहीं जांच के दौरान उभर कर बात सामने आयी कि पंसस प्रतिनिधि 42 लाभुकों का राशन कार्ड अपने पास रखे हुए हैं. जानकारी मिलने पर प्रमुख द्वारा राशन कार्ड लौटाने की बात कही. वहीं पंसस प्रतिनिधि नहीं रूके. जन वितरण दुकानदार के विरुद्ध उपभोक्ताओं के साथ जिलाधिकारी को आवेदन देकर खाद्यान्न गबन करने का आरोप लगाया. डीएम ने भूमि सुधार उप समाहर्ता को मामले की जांच कर प्रतिवेदन देने की बात कही. इस संबंध में भूमि सुधार उप समाहर्ता के समक्ष लाभुक अनिता देवी, भरत दास, मनोज दास, परिया देवी पहुंच कर अपना-अपना बयान दिया. इसी दौरान पंसस से भी पूछ ताछ की गयी. तो इस संबंध में वे कोई संतोष प्रद जवाब नहीं दे सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें