सड़क हादसा. बिहारीगंज के सरस्वती विद्या मंदिर के समीप हुई दुर्घटना

ट्रक ने अधेड़ को रौंदा, मौत गमैल निवासी हीरा सिंह शनिवार की सुबह अपनी पुत्री के यहां पूर्णिया जा रहे थे. इसी क्रम में सरस्वती विद्या मंदिर के समीप ट्रक ने ठोकर मार दिया जिससे उनकी मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. बिहारीगंज (मधेपुरा) : प्रखंड क्षेत्र के गमैल पंचायत निवासी हीरा सिंह की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2017 5:23 AM

ट्रक ने अधेड़ को रौंदा, मौत

गमैल निवासी हीरा सिंह शनिवार की सुबह अपनी पुत्री के यहां पूर्णिया जा रहे थे. इसी क्रम में सरस्वती विद्या मंदिर के समीप ट्रक ने ठोकर मार दिया जिससे उनकी मौत घटना स्थल पर ही हो गयी.
बिहारीगंज (मधेपुरा) : प्रखंड क्षेत्र के गमैल पंचायत निवासी हीरा सिंह की मौत सड़क दुर्घटना में हो गयी. जानकारी के अनुसार गमैल निवासी हीरा सिंह शनिवार की सुबह अपनी पुत्री के यहां पूर्णिया जा रहे थे. इस क्रम में सरस्वती विद्या मंदिर के समीप ट्रक ने ठोकर मार दिया जिससे कि उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना बिहारीगंज थाना को दिया. मौके पर थानाध्यक्ष वीरेंद्र महतो घटना स्थल पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मौत की खबर सुनते ही परिजनों व गांव में मातम छा गया और परिजनों का रोकर बुरा हाल था.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गिट्टी से लदे ट्रक बिहारीगंज से गमैल की ओर जा रही थी. वहीं एक ट्रैक्टर पैना की ओर से आ रही थी. अब तक इस मामले का खुलासा नहीं हो पाया है कि ट्रक ने ठोकर मारी की ट्रैक्टर ने. थानाध्यक्ष ने दोनों ड्राइवर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रहे है. थानाध्यक्ष ने कहा कि आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलने के उपरांत आगे की कार्रवाई की जायेगी. मौके पर अंचलाधिकारी नवीन शर्मा ने कहा सरकारी प्रावधान के अनुसार मृतक के परिजन को सहायता राशि दी जायेगी. वहीं बीडीओ अरविंद कुमार, प्रमुख राकेश सिंह समेत अन्य लोग घटना स्थल पर पहुंचे.

Next Article

Exit mobile version