मधेपुरा लोस सीट के सांसद पप्पू यादव ने बिहार व कोसी क्षेत्र को प्राथमिकता देते हुए संशोधन का दिया

है प्रस्ताव मधेपुरा : महामहिम राष्ट्रपति के अभिभाषण में राष्ट्र के विकास का संदेश होता है. लेकिन इसमें बिहार तथा कोसी क्षेत्र के विकास की अनुगूंज नहीं सुनायी दी. इसलिए सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने लोकसभा में अभिभाषण के बारे में प्रस्तुत प्रस्ताव में इस बारे में संशोधन दिया. उन्होंने संशोधन में कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2017 6:13 AM

है प्रस्ताव

मधेपुरा : महामहिम राष्ट्रपति के अभिभाषण में राष्ट्र के विकास का संदेश होता है. लेकिन इसमें बिहार तथा कोसी क्षेत्र के विकास की अनुगूंज नहीं सुनायी दी. इसलिए सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने लोकसभा में अभिभाषण के बारे में प्रस्तुत प्रस्ताव में इस बारे में संशोधन दिया. उन्होंने संशोधन में कहा कि अभिभाषण में बिहार राज्य के समग्र विकास के लिए विशेष पैकेज देेने की बात होनी चाहिए. किशनगंज में एएमयू के लिए राशि आवंटन, सहरसा बैजनाथपुर में बंद पेपर मिल व कटिहार में बंद जूट मिल को पुन:
चालू करने, वीरपुर से विहपुर एनएच 106 निर्माण को 2017 में पूरा करने हेतु पर्याप्त धनराशि प्रदान करने के बारे में, बिहार में सहरसा के रास्ते महेशखूंट से पूर्णिया तक राजमार्ग संख्या 107 के निर्माण को 2017 में पूरा करने, एनएच 19 पर बने गांधी सेतु पुल और एनएच 31 पर बने राजेंद्र पुल की मरम्मत करने, सहरसा दूरदर्शन प्रसारण केंद्र को उपयोग में लाने, बाढ़ प्रभावित सीमावर्ती क्षेत्रों में पुनर्वास और विकास के लिये एकमुश्त विशेष धनराशि देने, बिहार में कामधेनु विश्वविद्यालय स्थापित करने,
विश्वस्तरीय कुश्ती केंद्र स्थापित करने, सहरसा में केंद्रीय विवि स्थापित करने, मधेपुरा और सहरसा के जिलों में सिंचाई के लिये केंद्रीय सहायता देने, कोशी क्षेत्र में भूजल को आर्सेनिक मुक्त बनाने, सुरक्षित पेयजल प्रदान करने, सांसद को अपने निर्वाचन क्षेत्र में जिला समाहरणालय में कार्यालय एवं एक-एक तृतीय एवं चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी की सुविधा देने, मधेपुरा जिला के शंकरपुर प्रखंड के टेंगराहा में सोलर पार्क की स्थापना करने, मधेपुरा में केंद्रीय विद्यालय स्थापित करने,
मधेपुरा निर्वाचन क्षेत्र में राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना को प्रभावकारी ढंग से कार्यान्वित करने, मधेपुरा लोस क्षेत्र में सभी सरकारी कार्यालयों और सार्वजनिक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिये निधि आदि के बारे में संशोधन दिया. उन्होंने इसके अलावा विभिन्न रेख खंड की भी चर्चा की. उधर, मधेपुरा लोक सभा के सांसद सह जाप लो पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव कोसी क्षेत्र के दौरे पर आ रहे हैं. उनके निजी सचिव ने जानकारी दी कि सांसद नौ फरवरी की रात बारह बजे रात्रि खुर्दा, कुमारखंड आवास आगमन पहुचेंगे. इसके बाद विभिन्न जगहों पर कार्यक्रम होगा.

Next Article

Exit mobile version