विशेष मेगा रक्तदान शिविर में 94 यूनिट रक्त किया गया संग्रहण

विशेष मेगा रक्तदान शिविर में 94 यूनिट रक्त किया गया संग्रहण

By Prabhat Khabar News Desk | May 23, 2024 9:46 PM

मधेपुरा. लायंस क्लब मधेपुरा द्वारा गुरुवार को जीवन सदन परिसर में थैलेसीमिया मरीजों के लिए समर्पित विशेष मेगा रक्तदान शिविर में 94 यूनिट रक्त संग्रहण किया गया है. लाइंस डिस्ट्रिक्ट 322 ई में यह एक रिकॉर्ड है. इसी प्रकार सेवा का भाव लेकर आगे भी लायंस क्लब मधेपुरा कार्य करें. पूरे जिले में पीड़ित मानवता की सेवा करने विकास की गति तेज करने मिलजुल कर समाज के लिए गतिविधि चलाने के लिए यह सभी कार्यक्रम किये गये हैं. लायंस क्लब मधेपुरा के अध्यक्ष डॉ आरके पप्पू ने रक्तदान शिविर को संबोधित करते हुए उक्त बातें कही. 23 यूनिट रक्तदान कराने वाले मोटीवेटर को किया गया सम्मानित-पटना से आये उप जिला पाल प्रथम प्रदीप खेतान व उनकी पत्नी रचना खेतान ने कहा रक्तदान जीवनदान है. हमारे द्वारा किया गया रक्तदान कई जिंदगियों को बचाता है. उन्होंने रक्तदान के दौरान महिलाओं की भारी संख्या देखकर आधी आबादी के प्रतिनिधित्व की सराहना की. उप जिला पाल ने कहा डॉ आर पप्पू के अध्यक्षता काल में मधेपुरा क्लब द्वारा पिछले मेगा रक्तदान शिविर में 111 यूनिट रक्तदान का रिकॉर्ड बनाया गया, जबकि दूसरे बार आयोजित थैलेसीमिया मरीज के लिए समर्पित विशेष शिविर में 94 यूनिट रक्तदान हुआ है. रक्तदान के लिए बेहतर मोटीवेटर के रूप में आलोक मंडल को 23 यूनिट रक्तदान कराने की उपलब्धि पर पौधा प्रदान कर सम्मानित किया. कटिहार से पहुंचे पंकज कुमार पूर्वे ने कहा रक्त का महत्व हमें तब होता है जब हमारा कोई अपना खून के लिए जिंदगी और मौत के बीच जूझता है. चार्टर प्रेसीडेंट डॉ सच्चिदानंद यादव ने कहा हर स्वस्थ व्यक्ति को समय-समय पर रक्तदान करना चाहिए लायंस क्लब मधेपुरा इसके लिए प्लेटफार्म उपलब्ध करा रहा है. यह सराहनीय है. जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक टीम के साथ पहुंचे डॉक्टर अंजनी कुमार ने कहा ब्लड बैंक को इस कैंप से नई ऊर्जा व ताकत मिली है. सचिव डॉ संजय कुमार ने कहा लायंस क्लब के अध्यक्ष के नेतृत्व में कार्य कर रही टीम के मार्गदर्शन व सदस्यों के सहयोग से मधेपुरा लायंस क्लब ने यह ऐतिहासिक मेगा रक्तदान शिविर को अंजाम दिया है. शिविर में जननायक कर्पूरी ठाकुर महाविद्यालय व अस्पताल, सदर अस्पताल मधेपुरा ब्लड बैंक व लॉर्ड बुद्धा मेडिकल कॉलेज ब्लड बैंक के तकनीशियनों की टीमों ने रक्तदाताओं का रक्त संग्रह किया. लायंस क्लब सिंहेश्वर द्वारा भी रक्तदान शिविर में सहयोग किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version