फरवरी 2018 तक तैयार होगा पहला रेल इंजन

मधेपुरा : मधेपुरा रेल विद्युत इंजन कारखाने में पहला विद्युत इंजन फरवरी 2018 तक बन जायेगा. वहीं कारखाने का निर्माण कार्य मई 2018 में पूरा होगा. हालांकि, 2018 में ही चार इंजन और तैयार हो जायेंगे. जिन्हें भारतीय रेल को सौंप कर ट्रायल रन कराया जायेगा. यह जानकारी बुधवार को फ्रांस से आये फाउंडेशन के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2017 5:24 AM

मधेपुरा : मधेपुरा रेल विद्युत इंजन कारखाने में पहला विद्युत इंजन फरवरी 2018 तक बन जायेगा. वहीं कारखाने का निर्माण कार्य मई 2018 में पूरा होगा. हालांकि, 2018 में ही चार इंजन और तैयार हो जायेंगे. जिन्हें भारतीय रेल को सौंप कर ट्रायल रन कराया जायेगा. यह जानकारी बुधवार को फ्रांस से आये फाउंडेशन के सेक्रेटरी जनरल बैरी हॉ, इंजीनियरिंग डायरेक्टर जीन क्रिस्टोफे गॉबर्ट, चीफ सेक्शन ऑफिसर क्रिस्टोफे कसन व एचआर निदेशक मनीष गौर ने डीएम मो सोहैल के साथ बैठक के दौरान दी. ऑल्सटाॅम कंपनी की टीम ने बताया कि टाटा प्रोजेक्ट कंपनी द्वारा रेल इंजन कारखाना के भवन का निर्माण जारी है.

कंपनी ने आश्वस्त किया है कारखाने का मई 2018 तक पूरी तरह निर्माण कर हैंडओवर कर दिया जायेगा. ऑल्सटाॅम निरीक्षण कर रही है. उन्होंने डीएम को यह भी जानकारी दी कि ऑल्सटाॅम का स्थानीय कार्यालय मधेपुरा में शुरू कर दिया गया है.

फरवरी 2018 तक…
इस बाबत विस्तृत जानकारी देते हुए निदेशक एचआर मनीष गौर ने कहा कि सितंबर 2017 में कंपनी की एक उच्चस्तरीय टीम पुन: कार्य का निरीक्षण करेगी. कार्यों के निरीक्षण के दौरान गति लाने तथा कुछ सुधार के निर्देश भी टाटा प्रोजेक्ट को दिया गया है. वहीं यह स्पष्ट कर दिया गया है कि निर्माण कार्य की गति और तेज करें ताकि समय से पहले कारखाने को तैयार कर लिया जा सके. उन्होंने यह भी बताया कि पहले साल चार इंजन बनाकर टेस्ट रन कराने के लिए भारत सरकार के रेल विभाग को दिया जायेगा. इसका काम भारत में इंजन की कार्य दक्षता को चेक करना है. उन्होंने कहा कि इंजन के टेस्ट रन के दौरान ही उसे हर तरह की परिस्थिति में चेक किया जायेगा. डीएम मो सोहैल ने फ्रांस से पहुंचे अधिकारियों को हर तरह के सहयोग करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि रेल इंजन कारखाना मधेपुरा की तसवीर बदलेगा. इसके लिए सभी सहयोग करने के लिए तत्पर है.
मधेपुरा रेल विद्युत इंजन कारखाने का निर्माण मई 2018 में होगा पूरा
फ्रांस से आये फाउंडेशन के सेक्रेटरी जनरल, इंजीनियरिंग डायरेक्टर, चीफ सेक्शन ऑफिसर व एचआर निदेशक ने डीएम के साथ की बैठक

Next Article

Exit mobile version