बच्ची की मौत, लोगों ने की बस में तोड़फोड़

दुखद . सात वर्षीया बच्ची को मुद्रिका बस ने कुचला उदाकिशुनगंज : उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के हरैली बजरंगबली मंदिर में मंगलवार को पूजा करने आयी एक महिला की सात वर्षीय पुत्री छोटी की मौत मुंद्रिका बस के कुचल देने से हो गयी. बच्ची छोटी कुमारी स्थानीय निवासी सुशील यादव की पुत्री बतायी गयी है. घटना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2017 5:48 AM

दुखद . सात वर्षीया बच्ची को मुद्रिका बस ने कुचला

उदाकिशुनगंज : उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के हरैली बजरंगबली मंदिर में मंगलवार को पूजा करने आयी एक महिला की सात वर्षीय पुत्री छोटी की मौत मुंद्रिका बस के कुचल देने से हो गयी. बच्ची छोटी कुमारी स्थानीय निवासी सुशील यादव की पुत्री बतायी गयी है. घटना के बाद मध्य विद्यालय उदा के पास गाड़ी को रोक कर ड्रायवर फरार हो गया. घटना की सूचना पर उदाकिशुनगंज पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा भेज दिया.
जानकारी के अनुसार उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के हरैली निवासी सुशिल यादव की पत्नी साधना देवी मंगलवार की दोपहर 1:15 बजे अपनी लाड़ली बेटी छोटी के साथ एनएच 107 के किनारे बने बजरंगबली मंदिर पूजा हेतु गयी हुयी थी. मंदिर के समीप पहुंचने पर जब साधना देवी पूजा के लिए मंदिर में प्रवेश किया तो उसकी पुत्री छोटी कुमारी मंदिर के समीप खेलने लगी. इस दौरान उक्त बच्ची उदाकिशुनगंज की तरफ से आ रही मुंद्रिका बस की चपेट में आ गयी. मुंद्रिका बस बच्चे के गले से उपरी भाग को दबाते हुए भागने में सफल रहा. जिससे छोटी की मौत मौके पर हो गयी. मंगलवार होने के कारण दर्जनों लोगों का बजरंबली मंदिर में भीड़ लगी थी. बच्चे को मुंद्रिका बस द्वारा कुचलते ही मंदिर में घटना की शोर शुरू हो गयी.
मंदिर के पास उपस्थित कुछ मोटरसाइकिल चालक द्वारा मुंद्रिका को खदेड़ने का प्रयास किया. इस दौरान उदा बाजार के समीप मध्य विद्यालय उदा में चल रही इंटरमीडिएट की परीक्षा का मध्यांतर हुआ था. सड़क पर परीक्षार्थी की भीड़ होने के कारण बस भागने में नाकाम हुआ. इस बीच पीछे से खदेड़ रहे मोटरसाइकिल चालक द्वारा गाड़ी को घेर लिया गया.
इस दौरान ड्रायवर गाड़ी को विद्यालय के पास साईड कर भागने में सफल रहा. ड्रायवर को फरार होते देख लोगों का गुस्सा और फुट पड़ा. गुस्साये लोगों ने गाड़ी पर पत्थर मारकर गाड़ी के शीशे को क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना की सूचना पाकर उदाकिशुनगंज पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर घटना की तहकीकात के उपरांत लाश को पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा भेज दिया.

Next Article

Exit mobile version