आग से छह घर जले लापरवाही . बिजली का 440 वोल्ट का तार टूटा
शंकरपुर की परसा पंचायत के करमिनिया टोले में हुई हादसे में सात लाख की संपत्ति नष्ट... ग्रामीणों ने कहा, करमिनिया टोला के दर्जनों घर के ऊपर से गुजर रहे हैं बिजली के तार हल्की हवा में भी होता रहता है शॉट सर्किट, आवेदन पर भी विभाग ने नहीं बदले पुराने तार ग्रामीणों के प्रयास के […]
शंकरपुर की परसा पंचायत के करमिनिया टोले में हुई हादसे में सात लाख की संपत्ति नष्ट
ग्रामीणों ने कहा, करमिनिया टोला के दर्जनों घर के ऊपर से गुजर रहे हैं बिजली के तार
हल्की हवा में भी होता रहता है शॉट सर्किट, आवेदन पर भी विभाग ने नहीं बदले पुराने तार
ग्रामीणों के प्रयास के बावजूद दो घंटे के बाद पाया गया आग पर काबू
शंकरपुर : बिजली विभाग की लापरवाही के कारण शंकरपुर प्रखंड क्षेत्र के परसा पंचायत के करमिनिया टोला में मंगलवार के देर रात घर के ऊपर से गुजर रही 440 वोल्ट की बिजली तार टूट शॉट सर्किट होने के कारण गिर गया. बिजली के तार गिरते ही भीषण आग लग गयी. इसमें पांच परिवार के छह आवासीय घर जल कर राख हो गये. जानकारी के अनुसार परसा पंचायत के करमिनिया टोला के नुनुलाल यादव के घर में मंगलवार की रात करीब 10:30 बजे अचानक आग लग गया आग की लपटे इतनी तेज थी कि देखते ही देखते पांच परिवार के छह घर को अपनी चपेट में ले लिया.
ग्रामीणों के काफी प्रयास के बाद करीब दो घंटा बाद आग पर काबू पाया गया. आग लगने से नुनुलाल यादव के एक घर सहित एक गाय का बच्चा और एक बकरी आग में जल गयी. वहीं दो गाय और एक भैस बुरी तरह झुलस गया है. वही बालकृष्ण यादव के दो घर सहित घर में रखे कपड़ा अनाज सहित सभी फर्नीचर के सामान अग्नि देवता की भेट चढ़ गया. साथ ही जयकृष्ण यादव के एक घर सहित एक बकरी जलकर राख हो गया एवं अशोक यादव और विंदेश्वरी यादव का भी एक – एक घर भी अग्नि की भेट चढ़ गया है
आग लगने से पांचों पीड़ित परिवार मिला कर लगभग छह से सात लाख की क्षति हुई. पीड़ित परिवार सहित ग्रामीणों ने आग लगने का खुलासा करते हुए कहा की करमिनियां टोला के दर्जनों घर के उपर से 440 वोल्ट की धारा प्रवाहित बिजली का तार गुजरा हुआ है. रात में अचानक सॉर्ट सर्किट होने के कारण बिजली की तार टूटकर नुनुलाल यादव के घर पर गिर गया. जिससे आग लगा था आग लगने के बाद तत्काल बिजली को काट कर आग बुझाया गया है.
बिजली विभाग की है लापरवाही . प्रखंड क्षेत्र के कई गावों में आज भी पुराने बिजली के तार जीर्णशिर्ण रहने के कारण लोगों के घर के उपर मोत बनकर दौर रही है. जिसको लेकर कई बार प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीणों के द्वारा बिजली विभाग के वरीय पदाधिकारी को अवगत कराया गया था. लेकिन इस और किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं किया गया.
जिसका जिता जगता उदाहरण करमिनिया टोला में देखा जा रहा है. अगर इस बिजली के तार को घर के उपर से नहीं हटाया जाता है तो पुनः आगजनी की घटना होने से इनकार नहीं किया जा सकता है. मौके पर मुखिया बैधनाथ प्रसाद यादव, पूर्व मुखिया बालकृष्ण यादव, पैक्स अध्यक्ष पप्पू रॉय, पंचायत समिति रामसुंदर दास, सरपंच सुभाष कुमार, कृष्ण मोहन दास, किनुलाल यादव, विजेंद्र यादव सहित कई जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणों पीड़ित परिवार को ढाढस बंधाते हुए हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया.
घटना स्थल की जांच किया गया है. पांचों पीड़ित परिवार को 9800 सौ रुपये की दर से सरकारी सहायता दी जा रही है.
ज्ञान प्रकाश सेराफीम, अंचलाधिकारी, शंकरपुर, मधेपुरा.
