गुलाब के साथ सुरक्षित सफर का दिया टिप्स

यातायात जागरूकता को लेकर चौसा में चला अभियान यातायात जागरूकता से पूर्व थाना परिसर में हुई बैठक चौसा : सड़क सुरक्षा व सुरक्षित यातायात की जागरूकता को लेकर बिहार पुलिस सप्ताह द्वारा चलाये जा रहे जन – जागरूकता अभियान को लेकर चौसा में पुलिस और पब्लिक ने वाहनों को रोककर फुल-माला का भेंट किया. इतना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2017 7:36 AM
यातायात जागरूकता को लेकर चौसा में चला अभियान
यातायात जागरूकता से पूर्व थाना परिसर में हुई बैठक
चौसा : सड़क सुरक्षा व सुरक्षित यातायात की जागरूकता को लेकर बिहार पुलिस सप्ताह द्वारा चलाये जा रहे जन – जागरूकता अभियान को लेकर चौसा में पुलिस और पब्लिक ने वाहनों को रोककर फुल-माला का भेंट किया. इतना ही नहीं वाहन चालकों को सुरक्षित यातायात के लिए कई दिशा निर्देश भी दिये. शुक्रवार को चौसा थाना परिसर में स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं बुद्विजीवियों की बैठक कर थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने कहा कि सड़क सुरक्षा आज के जीवन में काफी महत्वपूर्ण है. इसके लिए लोगों को जागरूक होना जरूरी है.
उन्होंने ट्रैफिक के नियमों के पालन करने की 17 नियमों का पालन करने की जिक्र भी की. इसके बाद विभिन्न अलग – अलग जगहों पर छोटे -बड़े वाहनों को रोकर गाड़ी चालकों यातायात के नियम बताते हुये गुलाब के फुल और माला पहनाकर स्वागत भी किया और हिदायत दिया कि आज तो स्वागत किया जाता लेकिन आये दिन बिना हेलमेंट, ड्राईवरी लाईसंस, बुट के बिना पकड़े जाने पर सीधे चलान काट दी जायेगी.
इसी दौरान ब्लाक के सामने मुद्रिका गाड़ी को रोकर उनके चालक बिना ड्राईवरी लाईसंस के पाये जाने पर उनका भी अतिथियों ने फुलमाला पहनाकर स्वागत किया. पैदल मार्च करते अतिथियों और प्रशासन ने मवेशी हाट के निकट एक मोटरसाइकिल शो रूम में आधा दर्जन से अधिक दो पाहिया वाहन चालकों को हेलमेंट गिप्ट भी किया गया. जागरूकता अभियान की काफिला पैदल मार्च करते हुये बीभीआर कॉलेज के समीप एक पेट्रोल पंप पर तेल रहे मोटरसाइकिल चालकों को सुरक्षित यातायात चलने की कई सुझाव देकर उन्हे माला पहना ससम्मान स्वागत किया गया.
इस मौके पर मुख्य रूप से विधायक प्रतिनिधि नवल किशोर जायसवाल, उप प्रमुख शशि कुमार दास, पूर्व मुखिया सूर्य कुमार पटवे, मुखिया प्रतिनिधि सुबोध कुमार सुमन, सचिन कुमार उर्फ बंटी पटवे, सरपंच प्रतिनिधि गोपाल कुमार, संतोष भगत, पंसस दिनेश शर्मा, पंसस प्रतिनिधि सुमन कुमार यादव, संजय शर्मा, छात्र जदयू उपाध्यक्ष अबुसालेह सिद्दकी, बिरेंद्र कुमार वीरू, प्रो शिव कुमार यादव, एस मोर्ट्स संचालक मनौवर हुसैन, सत्यप्रकाश गुप्त उर्फ विदुर, भरत शर्मा, कमलेश्वरी भगत, सुंदेश्वरी यादव, सचितानंद चौधरी, हरि अग्रवाल, नित्तम अग्रवाल, छतीश सिंह, बंटी भगत, राजकिशोर पासवान, झावर मेहता, योगेंद्र कर्मयोगी, जयप्रकाश यादव, असगर अली, कुंदन घोषईवाला आदि लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version