भूविवाद में तीन महिलाओं सहित दस लोग जख्मी
आलमनगर : रतवारा थाना क्षेत्र के किशनपुर रतवारा पंचायत के वार्ड नंबर 12 में जमीन विवाद को लेकर अपने ही भाई एवं उनके परिजन ने अचानक घर पर हमला कर जम कर मारपीट किया. मारपीट की घटनामें तीन महिला सहित 10 लोगों गंभीर रूप से जख्मी हो गये. मारपीट में लगभग दो दर्जन व्यक्ति शामिल […]
आलमनगर : रतवारा थाना क्षेत्र के किशनपुर रतवारा पंचायत के वार्ड नंबर 12 में जमीन विवाद को लेकर अपने ही भाई एवं उनके परिजन ने अचानक घर पर हमला कर जम कर मारपीट किया.
मारपीट की घटनामें तीन महिला सहित 10 लोगों गंभीर रूप से जख्मी हो गये. मारपीट में लगभग दो दर्जन व्यक्ति शामिल थे. क्या बूढा, क्या महिलाएं सभी को मारपीट कर जख्मी कर दिया. घायल को आलमनगर स्थित सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया. जहां सभी का उपचार किया जा रहा है.
घटना के बाबात घायल मणीलाल मंडल ने बताया कि बसोबास जमीन को लेकर फरीकन के साथ विवाद चल रहा है. इससे पहले भी उनलोगों के द्वारा हमलोगों के साथ मारपीट किया था. इसको लेकर थाना में 19 लोगों के उपर मुकादमा भी दर्ज किया गया था. शुक्रवार को अपने ही घर में शौचालय निर्माण करने में लगे थे.
इसी दौरान जान से मारने के नियत से हमलोगों पर पूर्व डीलर लक्ष्मण शर्मा, सुनील मंडल, अनील मंडल, ललीत मंडल, सुमन कुमार, प्रियतम कुमार, धतुरी शर्मा, चतुरी शर्मा, प्रकाश शर्मा, घुटर शर्मा, मटरू शर्मा, अमर शर्मा, डेवीड कुमार विमल कुमार सहित 20 से 25 लोग अवैध हथियार, तेज धारदार हथियार एवं लाठी डंडे से लेस होकर घर पर हमला बोल दिया. अचानक हमले की वजह से कोई भाग नहीं पाया. जिस वजह से उनलोगों ने बुढे क्या महिलाओं को भी नहीं बख्सा. मारपीट को लेकर जब हल्ला होने लगा तो भारी संख्या में ग्रामीण पहुंचने के उपरांत सभी वहां से भाग खड़ा हुआ.
इस संदर्भ में थानाध्यक्ष उमेश पासवान ने बताया कि 58 वर्षीय श्रीकांत मंडल, 52 वर्षीय बिरेंद्र मंडल, 30 वर्षीय अनंत कुमार, 34 वर्षीय सियाशरण कुमार, 26 वर्षीय शशिभुषण शर्मा, 65 वर्षीय मणीलाल शर्मा, 32 वर्षीय संतोष कुमार, 50 वर्षीय क्रांती देव, कलावती देवी, शारदा देवी को घायल अवस्था में आलमनगर स्थित सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया. जहां इनलोगों का प्राथमिक चिक्तिसा कराया गया. वहीं इस मारपीट में लगभग आधे दर्जन लोगों को तेज धारदार हथिार की वजह से गंभीर रूप से घायल हुआ है. वहीं पीड़ित परिवार की और से आवेदन मिल गया है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जायेगा.