अब नकल पर लगेगा फुलस्टॉप
जिला प्रशासन ने की मुकम्मल तैयारी, नौ गश्ती दल, छह उड़नदस्ता समेत भारी मात्रा में पुलिस प्रतिनियुक्त डीएम ने कहा, मोबाइल रखने की मनाही, पीरक्षा हॉल में ही खोलें प्रश्न पत्र का सील मधेपुरा : सोमवार को समाहरणालय स्थित सभागार में आगामी एक मार्च से होने वाले मैट्रिक परीक्षा की तैयारी हेतु समीक्षात्मक बैठक को […]
जिला प्रशासन ने की मुकम्मल तैयारी, नौ गश्ती दल, छह उड़नदस्ता समेत भारी मात्रा में पुलिस प्रतिनियुक्त
डीएम ने कहा, मोबाइल रखने की मनाही, पीरक्षा हॉल में ही खोलें
प्रश्न पत्र का सील
मधेपुरा : सोमवार को समाहरणालय स्थित सभागार में आगामी एक मार्च से होने वाले मैट्रिक परीक्षा की तैयारी हेतु समीक्षात्मक बैठक को संबोधित करते हुए डीएम मो सोहैल ने कहा कि इंटर परीक्षा के भांति ही पूरी मुस्तैदी के साथ कदाचारमुक्त परीक्षा संपन्न कराने में केंद्राधीक्षक अपनी भूमिका का निर्वाह करेंगे. उन्होंने कहा कि पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा बल समेत मजिस्ट्रेट तैनात है. बगैर तलाशी के परीक्षा केंद्र में प्रवेश वर्जित रहेगा. डीएम ने केंद्राधीक्षकों के कार्य की सराहना भी की और उन्हें और बेहतर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया. डीएम ने कहा कि परीक्षा केन्द्र के आस पास धारा 144 लागू कर है. वहीं वीक्षक से लेकर सभी परीक्षा में जुटे कर्मचारी तक को केंद्र के अंदर मोबाइल ले जाने की मनाही है.
डीएम ने केंद्राधीक्षकों को ताकीद किया कि वे सभी वीक्षकों स्पष्ट निर्देश दें कि प्रश्न पत्र सीधे परीक्षा हॉल में ही खोला जाय. इसके अलावा परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी लगाने की जानकारी भी दी गयी. गौरतलब है कि आगामी एक मार्च से होने वाले मैट्रिक परीक्षा में 35 हजार छात्र छात्राएं भाग लेंगी. इस बाबत जिला मुख्यालय के 23 केंद्र में लगभग 29 हजार तथा उदाकिशुनगंज व ग्वालपाड़ा के सात परीक्षा केंद्र में छ: हजार छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे. जिला मुख्यालय में जहां टीपी कॉलेज, पार्वती विज्ञान महाविद्यालय, बीएनएमभी कॉलेज, सीएम साइंस डिग्री एवं इंटर कॉलेज, मधेपुरा डिग्री एवं इंटर कॉलेज, आरपीएम डिग्री एवं इंटर कॉलेज, वेदव्यास कॉलेज, वीमेंस इंटर कॉलेज, अनुग्रह उच्च विद्यालय सुखासन, इवनिंग कॉलेज मधेपुरा, राधेश्याम प्रमोद उच्च विद्यालय, एसएनपीएम प्लस टू स्कूल, रासबिहारी प्लस टू स्कूल, टीपी कॉलेज उच्च विद्यालय, केशव कन्या प्लस टू स्कूल, शांति आदर्श मध्य विद्यालय, गिरजा कपिलदेव उच्च विद्यालय, राजकीय कन्या मध्य विद्यायल, एसएन पीएम लॉ कॉलेज, केबी महिला कॉलेज तथा उदाकिशुनगंज में एसबीजेएस उच्च विद्यालय, उमवि कोसी कॉलनी, एचएस कॉलेज, मध्य विद्यालय उदा, अपग्रेड हाईस्कूल, ग्वालपाड़ा में मधुराम उच्च विद्यालय एवं मध्य विद्यालय को केंद्र बनाया गया है.