एचएम व किरानी को बनाया बंधक
मैट्रिक परीक्षा . एडमिट कार्ड नहीं आने पर छात्राओं व अभिभावकों ने किया हंगामा विजया स्मारक प्रोजेक्ट कन्या 10+2 विद्यालय में एडमिट कार्ड के लिए छात्राओं के साथ अिभभावकों ने जम कर हंगामा किया. छात्राएं मैट्रिक की परीक्षा नहीं दे पाने को लेकर िचंतित हैं. आलमनगर : मैट्रिक के परीक्षार्थियों का एडमिट कार्ड विद्यालय की […]
मैट्रिक परीक्षा . एडमिट कार्ड नहीं आने पर छात्राओं व अभिभावकों ने किया हंगामा
विजया स्मारक प्रोजेक्ट कन्या 10+2 विद्यालय में एडमिट कार्ड के लिए छात्राओं के साथ अिभभावकों ने जम कर हंगामा किया. छात्राएं मैट्रिक की परीक्षा नहीं दे पाने को लेकर िचंतित हैं.
आलमनगर : मैट्रिक के परीक्षार्थियों का एडमिट कार्ड विद्यालय की गलती से नहीं आने से छात्राओं सहित अभिभावकों ने विजया स्मारक प्रोजेक्ट कन्या 10 + 2 विद्यालय में जमकर बबाल काटा एवं विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं किरानी को घंटो रूम में बंधक के तरह बंद रखा. आखिरकार प्रधानाध्यापक ने स्वीकार किया कि गलती से फॉर्म नहीं भरा जा सका. छात्राओं का आक्रोश इस कदर था कि घटना की सूचना मिलते हीं स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि अनिल सिंह एवं पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे,
पर छात्राएं कुछ भी सुनने के लिए तैयार नहीं थी. छात्राओं ने कहा उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले प्रधानाध्यापक एवं क्लर्क पर अविलंब कार्रवाई हो. बहुत मुश्किल से बंधक बनाये गये प्रधानाध्यापक एवं क्लर्क को मुक्त कराया. इस बाबत जानकारी देते हुए छात्रा ममता कुमारी, मधुरानी कुमारी, गुड़ीया कुमारी, कोमल कुमारी, आरती कुमारी आदि ने बताया कि फॉर्म भरने के नाम पर हमलोगों से 750 रूपये वसुला गया. उसके बाद भी हमलोगों का फॉर्म हीं नहीं भरा गया. इस वजह से हमलोगों का एडमिट कार्ड नहीं आ पाया. छात्राओं कहना था कि जान बुझकर प्रधानाध्यापक द्वारा हमलोगों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे है.
जांच दर जांच में दोषी, पर नहीं हुई कार्रवाई . प्रधानाध्यापक प्रवीण राम के विरुद्ध कई वरीय शिक्षा पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी द्वारा जांचोपरांत कई अनियमितता सहित अभिलेख विद्यालय में नहीं रखने का मामला आया था. परंतु आजतक इनपर कार्रवाई नहीं हो पाई है. साथ हीं कई बार आक्रोशित छात्राओं द्वारा विभिन्न अनियमितता के खिलाफ सड़क जाम कर उग्र प्रदर्शन किया गया था. परंतु कोई कार्रवाई होता नहीं देख हतप्रभ है एवं अभिभावक चिंतित है. विद्यालय में कोई रूटीन हीं नहीं है. विद्यालय में कब छात्रा आती है कब जाती है कोई देखने वाला नहीं है. साथ ही विद्यालय में अवैध राशि की उगाही करने का मामला भी स्थानीय पदाधिकारियों सहित वरीय पदाधिकारी को भी कई बार देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं होते देख लोग परेशान है. वही अवैध राशि उगाही के मामले को लेकर छात्रा द्वारा सड़क जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया था एवं कई बार स्थानीय पदाधिकारी एवं शिक्षा विभाग के वरीय पदाधिकारी के जांच में भी अनियमितता सामने आया था.
गलती से इनलोगों का फॉर्म नहीं भरा गया है. विशेष परीक्षा जून में आयोजित होगी, तो परीक्षा में सम्मलित कराया जायेगा.
प्रवीण राम, प्रधानाध्यापक, विजया स्मारक प्रोजेक्ट कन्या 10+2 विद्यालय, आलमनगर, मधेपुरा.
छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ बरदाश्त नहीं की जायेगी. डीपीओ को मामले की जांच का निर्देश दिया जा रहा है. दोषी प्रधानाध्यापक व क्लर्क पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
शिवशंकर राय, जिला शिक्षा अधिकारी, मधेपुरा.