शंकरपुर : जिले के शंकरपुर थाना क्षेत्र के कबियाही कल्लहुआ निवासी अपराधी विवेक यादव की गिरफ्तारी सिंहेश्वर मेला से होने के बाद मधेपुरा पुलिस ने थोड़ी राहत की सास ली है. ज्ञात हो कि विवेक यादव वर्ष 2010 से अपराध की जगत में आने के बाद एक के बाद एक लूट हत्या डकैती अपहरण जैसी घटना को अंजाम देकर पुलिस के लिए सिरदर्द बन गया था इतने समय अवधि के दौरान कई बार पुलिस के हत्थे चढ़कर जेल भी जा चुका है. विवेक यादव शंकरपुर थाना क्षेत्र के बंटी यादव के गैंग के सक्रिय सदस्य रहा है. विवेक यादव दो माह पूर्व ही एक हत्या के कांड में जेल से बेल पर बाहर आया था.
इनके उपर पहला मोटरसाइकिल लूट कांड शंकरपुर थाना में 63/010 दर्ज किया गया था. उसके बाद शंकरपुर कांड संख्या 61/13 कांड संख्या 95/13 गम्हरिया थाना में 110/12 पूर्णिया जिला के सरसी थाना में कांड सं 71/13 त्रिवेणीगंज थाना में 133/13 कांड सं 134/13 छातापुर थाना में कांड संख्या 26/16 दर्ज है. इसके अलावे भी सुपौल जिला के पिपरा थाना सुपौल सादर थाना मुरलीगंज थाना घैलाढ़ सहित कई अन्य थाने में भी हत्या, फिरोती, लूट, आर्म्स एक्ट सहित अन्य संगीन मामले दर्ज है. वही सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के पटोरी गांव से जनवरी माह में दरवाजे पर से ट्रैक्टर की चोरी हुई थी. उस घटना में भी पीड़ित ट्रैक्टर मालिक तोजो पंडित से ट्रैक्टर बरामद कर देने को लेकर विवेक यादव के द्वारा 50 हजार रुपये एठ कर कुछ दिनों के लिए पुलिस को चकमा देकर भूमि गत हो गया था. इस मामले में भी पुलिस को तलाश था.