समय से पूर्व परीक्षार्थी के बाहर निकलने पर आक्रोश
उदाकिशुनगंज : मैट्रिक परीक्षा के मंगलवार को उदाकिशुनगंज प्रखंड के मध्य विद्यालय उदा परीक्षा केंद्र पर परीक्षा की पहली पाली में वीक्षक द्वारा समय पूर्व कॉपी जमा कराने का मामला प्रकाश में आया है. समय पूर्व परीक्षार्थी के बाहर निकलते ही कुछ अभिभावक ने विरोध जताया. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुनः कुछ परीक्षार्थी […]
उदाकिशुनगंज : मैट्रिक परीक्षा के मंगलवार को उदाकिशुनगंज प्रखंड के मध्य विद्यालय उदा परीक्षा केंद्र पर परीक्षा की पहली पाली में वीक्षक द्वारा समय पूर्व कॉपी जमा कराने का मामला प्रकाश में आया है. समय पूर्व परीक्षार्थी के बाहर निकलते ही कुछ अभिभावक ने विरोध जताया. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुनः कुछ परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश करने का आदेश दिया गया. जबकि कुछ परीक्षार्थी समय पूर्व ही अपने घर चले गये.
हालांकि परीक्षा केंद्र पर प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट सह प्रखंड विकास पदाधिकारी उदाकिशुनगंज शशिभूषण कुमार के अनुसार कुछ छात्रा अपनी मर्जी से समय पूर्व परीक्षा केंद्र से बाहर निकल गयी थी. जिसे बाद में परीक्षा केंद्र के अंदर जाने का निर्देश दिया गया. ज्ञातब्य हो की एक मार्च से चल रही मैट्रिक परीक्षा के अंतिम दिन मंगलवार को मध्य विद्यालय उदा परीक्षा केंद्र पर 12:15 बजे ही परीक्षार्थी का परीक्षा केंद्र से बाहर निकलना शुरू हो गया था. समय पूर्व परीक्षार्थी के बाहर निकलने की वजह से परीक्षा केंद्र के इर्द-गिर्द उपस्थित अभिभावक द्वारा समय पूर्व परीक्षार्थी के बाहर निकलने का विरोध किया गया. स्थिति को गंभीर होता देख केंद्र पर उपस्थित प्रसाशन, पदाधिकारी द्वारा तत्काल केंद्र से बाहर निकली परीक्षार्थी को केंद्र के अंदर जाने का आदेश जारी किया. हालांकि इस बीच कई परीक्षार्थी अपने घर चल गये.