होली में हुड़दंगियों पर रोक लगाने को लेकर 107 की कार्रवाई
चौसा : प्रखंड में होली के दौरान हुडदंग पर रोक लगाने को लेकर असामाजिक तत्वों 107 की कार्रवाई की गयी है. थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने बताया की लगभग 150 लोगों पर कार्रवाई की गयी है. ताकि होली में किसी प्रकार की समस्या न हो. वही फुलौत के ओपी परिसर में शांति समिति की बैठक […]
चौसा : प्रखंड में होली के दौरान हुडदंग पर रोक लगाने को लेकर असामाजिक तत्वों 107 की कार्रवाई की गयी है. थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने बताया की लगभग 150 लोगों पर कार्रवाई की गयी है. ताकि होली में किसी प्रकार की समस्या न हो. वही फुलौत के ओपी परिसर में शांति समिति की बैठक की गई. जो की थानाध्यक्ष राजेश कुमार और चौसा पश्चिमी के जिला परिषद अनिकेत कुमार के अध्यक्षता में की गई. जिसमें होली के संबंध में होली-दहन की चर्चा की गई.
बताया गया कि उस रात कुछ गांव के लड़के हुड़दंग मचाने में अपना बर्चस्व दिखाते है और दूसरों के दरवाजे से लकड़ी के बने वस्तु को आग के हवाले कर देते हैं. इसी कारण गांव के मजदुर व्यक्ति के दिल में डर की आशंका बनी रहती थी. मौके पर थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि होलिका दहन व पर्व के मौके पर किसी प्रकार का विवाद न हो इसके लिए सबको सजग रहना होगा. किसी प्रकार की घटना होने पर तत्काल सूचना दें. पर्व का मतलब है आपसी भाईचारा व प्रेम के रंग में रंगना. होली में सभी एक दूसरे से मिल कर खुशियां बांटते हैं. आनंद उठाते हैं. लेकिन कुछ लोग होली में हुड़दंग करते हैं. जो सही नहीं है.
उन्होंने कहा कि इस बार ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. बैठक में चौसा पश्चिमी के जिला परिषद अनिकेत कुमार मेहता दोनों पंचयात के मुखिया पंकज कुमार मेहता, बबलू रिसिदेव समिति अर्जुन राय, पप्पू खां सरपंच नारायण मेहता, वाशुदेव शाह बांकी और गांव के कई आदरणीय व्यक्ति मौजूद थे.