11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब संग व्यापारी गिरफ्तार

छापामारी . मठाही बाजार से 195 बोतल विदेशी शराब जब्त पुलिस छापेमारी में गुरुवार की देर शाम 195 बोतल विदेशी शराब जब्त की गयी है. साथ ही शराब विक्रेता को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. रंग-बिरंगे खुबसूरत कूट के बने इस शराब के पैकेट को देख कर पहली नजर में धोखा होता है. मधेपुरा […]

छापामारी . मठाही बाजार से 195 बोतल विदेशी शराब जब्त

पुलिस छापेमारी में गुरुवार की देर शाम 195 बोतल विदेशी शराब जब्त की गयी है. साथ ही शराब विक्रेता को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. रंग-बिरंगे खुबसूरत कूट के बने इस शराब के पैकेट को देख कर पहली नजर में धोखा होता है.
मधेपुरा : होली को लेकर अवैध शराब के व्यापारी और पुलिस तू डाल डाल, मैं पात पात के अंदाज में कार्य कर रहे है. इस कड़ी में गुरुवार की देर शाम पुलिस छापामारी में 195 बोतल विदेशी शराब जब्त की गयी है.
साथ ही शराब विक्रेता को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. इस बाबत सदर थाना में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि मुख्यालय द्वारा जारी विशेष दिशा निर्देश एवं एसपी विकास कुमार द्वारा लगातार सभी थानाध्यक्ष को शराब तस्करी से संबंधित मामले में कार्रवाई का आदेश दिया गया है.
इस कड़ी में गुप्त सूचना के आधार पर मठाही पुलिस शिविर प्रभारी महेश यादव के नेतृत्व में गुरूवार देर शाम मठाही बाजार स्थित धीरेंद्र गुप्ता के आवास पर छापामारी की गयी. वहां से 195 बोतल विदेशी शराब बरामद की गयी है. साथ ही शराब के अवैध व्यापारी धीरेंद्र गुप्ता को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. बरामद शराब में टेट्रा पैक में 84 पीस 180 एमएल के डीएसपी ब्लैक व्हिस्की,
57 पीस ऑफिसर च्वाइस व्हिस्की, 47 पीस मैकड्वेल रम के अलावा तीन बोतल बैग पाइपर व्हिस्की एवं चार बोतल रॉयल स्टैग व्हिस्की शामिल है. बरामद शराब में महज सात पीस बोतल बंद शराब है. जबकि बाकी की पूरी खेप टेट्रा पैक है. इस दौरान मुख्य रूप से सदर थानाध्यक्ष मनीष कुमार, शिविर प्रभारी महेश यादव समेत कमांडो विपीन, उदय कुमार, अमन कुमार, मनोज कुमार उपस्थित थे. एएसपी ने इस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की. बरामद सभी शराब बंगाल से आयी है. हर पैक पर बंगला में दर्ज है और फोर सेल इन बंगाल लिखा है.
पहली होली शराबबंदी के बाद सक्रिय हैं शराब तस्कर : शराबबंदी के बाद यह पहली होली है. इसको लेकर शराब के तस्कर सक्रिय हो गये हैं. तस्कर होली के पहले शराब का स्टॉक जमा करने की तैयारी में हैं. बंगाल, झारखंड व हरियाणा से शराब की खेप मंगायी जा रही है. पुलिस व उत्पाद विभाग की पकड़ में आये शराब में इन सभी जगहों की बनी शराब की खेप मिलती रही है. विभिन्न तकनीक व तरकीब के सहारे तस्करी को अंजाम दे रहे हैं. विभिन्न वाहन में तरह – तरह के तरीके अपना कर शराब की तस्करी हो रही है.
कहीं चार चक्का गाड़ी में शराब रखने का गुप्त खांचा, तो कभी ट्रक की ट्रॉली में नये तरकीब से फ्रेम बना कर, तो कभी शराब लदे वाहन के आगे-पीछे स्कॉट कर शराब की तस्करी होते रही है. होली को लेकर शराब तस्कर ऊंची कीमत पर शराब बेच कर अधिक मुनाफा कमाने को लेकर विशेष तैयारी में जुटे हैं. जिले में लगातार विभिन्न थाना क्षेत्र व सीमावर्ती इलाके में शराब बरामद हो रही है. शराब तस्कर अपने से पहले आसान राह की रेकी कर रहे है. उसके बाद सीमावर्ती क्षेत्र से सड़क, पगडंडी, नदी मार्ग को अपना कर शराब लायी जा रही है. यहां तक की ट्रेन से भी शराब तस्करी की जा रही है. शराबबंदी अब अपने सालगिरह मनाने के करीब है. लेकिन, शराब तस्करी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है.
पुलिस मुख्यालय ने जारी कर रखा है विशेष निर्देश : होली में शराब तस्करी को लेकर पुलिस मुख्यालय भी सशंकित है. मुख्यालय इसकी धर-पकड़ के लिए विशेष दिशा-निर्देश निर्गत कर चुका है. मुख्यालय के निर्देश पर जिला पुलिस लगातार कार्रवाई कर शराब बरामद कर रही है. इसके बावजूद शराब तस्करी का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार शराब की खेप पुलिस व उत्पाद विभाग के पकड़ में आते रहा है. शराब पुलिस के लिए सरदर्द बनते जा रही है. लगातार कार्रवाई के बाद भी शराब का धंधा रुकने का नाम नहीं ले रहा है. पुलिस प्रशासन के आंखों में धूल झोंक कर तस्कर नये तकनीक व तरकीब का इजाद कर शराब तस्करी कर जिले के अंदर पहुंचा रहे हैं. शराब तस्करों के लिए होली विशेष त्योहार के रूप में है. होली में तस्कर शराब के विभिन्न ब्रांड का ऑर्डर लेकर डिलेवरी दे रहा है.
अब टेट्रा पैक में मिल रही है शराब : लद गये वो जमाने जब शराब बोतल में ही मिलती थी. अब बोतल छुपाने या बोतल नष्ट करने के झंझट से मुक्त करने के लिए शराब का भी टेट्रा पैक आ गया है. रंग बिरंगे खुबसूरत कुट के बने इस शराब के पैकेट को देखकर पहली नजर में लगता है किसी कोल्ड ड्रिंक या मैंगो ड्रिंक का पैक है. परंतु हर पैक पर शराब की मात्रा, ब्रांड समेत समस्त जानकारी दर्ज है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें