बिहार में कायम हो गया है गुंडाराज : भाकपा-माले
मुरलीगंज : मुरलीगंज भाकपा माले के नेतृत्व में प्रखंड कार्यालय मुरलीगंज में एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया. शहर के मुख्य मार्ग से प्रदर्शन करते हुए प्रदर्शनकारी प्रखंड कार्यालय पहुंचकर धरना के रूप में परिणत हो गया. सभा को संबोधित करते हुए भापका माले के जिला सचिव रामचंद्र दास ने बिहार सरकार और केंद्र […]
मुरलीगंज : मुरलीगंज भाकपा माले के नेतृत्व में प्रखंड कार्यालय मुरलीगंज में एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया. शहर के मुख्य मार्ग से प्रदर्शन करते हुए प्रदर्शनकारी प्रखंड कार्यालय पहुंचकर धरना के रूप में परिणत हो गया. सभा को संबोधित करते हुए भापका माले के जिला सचिव रामचंद्र दास ने बिहार सरकार और केंद्र सरकार के वादा खिलाफी पर कहा कि बिहार में गुंडाराज कायम हो गया है. नीतीश सरकार गरीबों भूमिहीनों को वास हेतु तीन डिसमिल जमीन देने का वादा किया था.
लेकिन आज जमीन पर बसे भूमिहीनों को उजारा आ रहा है और महादलितों की हत्या हो रही है. जिसका ज्वलंत उदाहरण अररिया के रहिया गांव के महादलितों को गुजारने से रोकने के कारण माले जिला सचिव कम्यूनिस्ट सत्यनारायण नारायण यादव, लोकप्रिय नेता नेता योगेंद्र ऋषि देव की हत्या की गयी.