हिरोइन बनाने के नाम पर जिस्मफरोशी का खुलासा
मधेपुरा के आलमनगर की घटनाप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में मच जाता है बवालRajiv Gauba : पटना के सरकारी स्कूल से राजीव गौबा ने की थी पढ़ाई अब बने नीति आयोग के सदस्यUPS: पुरानी पेंशन बहाली का […]
मधेपुरा के आलमनगर की घटना
पीड़ित लड़कियों ने की लिखित शिकायत
आलमनगर : जिले के आलमनगर में फिल्म में हिरोइन बनाने के नाम पर गांव की भोली-भाली लड़कियों से जिस्मफरोशी का धंधा करवाने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में पीड़ित लड़कियों की लिखित शिकायत पर पुलिस ने एक मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
वहीं अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है.
चार लड़कियां ने दिया अावेदन : इस संबंध में आलमनगर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि भोजपुरी फिल्म में हिरोइन बनाने के नाम पर जिस्मफरोशी कराने वाले फिल्म के कथित डायरेक्टर व प्रोड्युसर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस बाबत आलमनगर थाने में चार लड़कियों के लिखित आवेदन पर मामला दर्ज किया गया है. इनमें से तीन लड़कियां उत्तर प्रदेश के गोरखपुर की रहनेवाली हैं वहीं चाैथी लड़की दरभंगा की रहनेवाली है. पीड़िता के लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए आरोपित डायरेक्टर राधे शर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है व इसमें शामिल लोगों की छानबीन की जा रही है.
जल्द ही वैसे लोगों को चिह्नित कर जेल भेजा जायेगा.
हिरोइन की भूमिका के नाम पर रुपये देने का दिया लालच : थाने में दिये आवेदन में लड़कियों ने आरोप लगाया है कि हमलोगों को फिल्म में हिरोइन बनाने के नाम पर राधे शर्मा पिता जगदिश शर्मा कुमारखंड थाना क्षेत्र के बेलारी निवासी ने संपर्क कर बुलाया. फिल्म में हिरोइन एवं सहायक कलाकार की भूमिका देने के नाम पर दो हजार रुपये व एक हजार रुपये दिये जाने की बात की. लेकिन फिल्म में शूटिंग के नाम पर बिहारीगंज में शो करने के लिए दबाव देने लगा तो हम लोगों ने मना कर दिया. इसके बाद गुरुवार को आलमनगर स्थित एक ईंट भट्टे पर गाड़ी से ले गया व मौज मस्ती करने के लिए दबाव बनाने लगा. किसी तरह से वे लोग वहां से निकल कर राधे शर्मा के आलमनगर स्थित किराये के मकान पर गयीं. रात लगभग 11:30 बजे राधे शर्मा हमलोगों के पास कुछ अज्ञात लोगों को लाकर हम सभी के साथ योन शोषण करने का दबाव बनाने लगा.
मना करने पर किया प्रताड़ित : लड़कियों ने बताया कि ऐसी परिस्थिति में हमलोग अपनी इज्जत को सुरक्षित नहीं देख मेहनताना मांगा. इसके बाद हमलोगों के साथ तरह-तरह के उत्पीड़न करने लगा व मेहनताना नहीं दिया. साथ ही भद्दी-भद्दी गाली के साथ मारपीट पर उतारू हो गये. पीड़िता ने बताया कि हम लोगों के साथ एक धनबाद की लड़की भी थी जो इन लोगों के बहकावे में आकर राधे शर्मा के किराये के मकान पर कुछ अज्ञात के साथ जम कर शराब पी और डांस किया. इस वजह से भी हमलोगों को भारी प्रताड़ना का शिकार होना पड़ा.
सफेदपोश की होती थी रात रंगीन : इस तरह का मामला सामने आने पर लोग आश्चर्यचकित हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राधे शर्मा पिछले पांच वर्षों से इस क्षेत्र में फिल्म बनाने के नाम पर तरह-तरह की लड़कियों व लड़के को लाता था. उससे कई गैरकानूनी धंधा चलाने का काम करवाता था. इसमें यहां के कई सफेदपोश लोग अपनी रातें रंगीन करने का काम करते थे.