आक्रोशित छात्रों ने किया विरोध-प्रदर्शन
बीएनएमयू . रिजल्ट में गड़बड़ी के खिलाफ फूंका परीक्षा नियंत्रक का पुतला भूपेंद्र नारायण मंडल विवि में स्नातक प्रथम खंड व द्वितीय खंड के रिजल्ट में हुई है गड़बड़ी मधेपुरा : भूपेंद्र नारायण मंडल विवि में स्नातक प्रथम खंड व द्वितीय खंड के रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर छात्रों में आक्रोश है. रिजल्ट में गड़बड़ी […]
बीएनएमयू . रिजल्ट में गड़बड़ी के खिलाफ फूंका परीक्षा नियंत्रक का पुतला
भूपेंद्र नारायण मंडल विवि में स्नातक प्रथम खंड व द्वितीय खंड के रिजल्ट में हुई है गड़बड़ी
मधेपुरा : भूपेंद्र नारायण मंडल विवि में स्नातक प्रथम खंड व द्वितीय खंड के रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर छात्रों में आक्रोश है. रिजल्ट में गड़बड़ी के खिलाफ एआइएसएफ कार्यकर्ताओं ने टीपी कॉलेज गेट पर परीक्षा नियंत्रक का पुतला फूंका. वहीं कीर्ति बाबू की जयंती नहीं मनाने पर टीपी कॉलेज व पीएस कॉलेज के प्राचार्य का कार्यकर्ताओं ने पुतला दहन किया. इस दौरान स्नातक के रिजल्ट में हुयी गड़बड़ी पर एआइएसएफ ने कड़ा एतराज व्यक्त किया. पुतला दहन कार्यक्रम को संबोधित करते हुये एआइएसएफ के संयुक्त राज्य सचिव सह विवि प्रभारी हर्षवर्द्धन सिंह राठौर ने कहा कि कीर्ति बाबू ने जिस टीपी व पीएससी कॉलेज की स्थापना कर कोशी में उच्च शिक्षा का अलख जगाया उनको जयंती के दिन भी याद नहीं करना समझ से परे है.
ऐसे आयोजनों को बड़े स्तर पर आयोजित कर उन्हें याद करना चाहिये था. वहीं राठौर ने स्नातक के जारी रिजल्ट में बड़े स्तर पर हुयी गड़बड़ी को विवि प्रशासन की बड़ी नाकामयाबी बताया. इस मौके पर टीपी कॉलेज इकाइ सचिव हिमांशु राज ने कहा कि रिजल्ट में गड़बड़ी बीएनएमयू के लिए कोई नयी बात नहीं हैं. परीक्षा विभाग की लचर व्यवस्था से छात्र-छात्राओं का भविष्य दांव पर लग गया है. पूतला दहन कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये एआइएसएफ के संयुक्त जिला सचिव सह कॉलेज इकाइ अध्यक्ष सौरभ कुमार ने कहा कि जो अपने इतिहास को याद नहीं रखता उसका अस्तित्व मिट जाता है. वहीं सौरभ कुमार ने बीएनएमयू परीक्षा विभाग द्वारा जारी रिजल्ट में हुयी गड़बड़ी पर भविष्य को लेकर चिंता व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही छात्रहित में कोई कदम नहीं उठाया गया तो एआइएसएफ उग्र आंदोलन करेगी. इस मौके पर रामभजन, नीरज, नीतीश, अभिराज, विवेकानंद, भास्कर, विवेक, विपिन, रौशन, अमोल आदि मौजूद थे.