मुरलीगंज : विद्युत उपकेंद्र में महिलाओं द्वारा गलत विपत्र भेज कर परेशान करने का आरोप लगाते हुए महिलाओं ने जोरदार प्रदर्शन किया. प्रदर्शन करते हुए महिलाओं ने कहा कि विभाग द्वारा गलत विपत्र भेज कर हम उपभोक्ताओं को परेशान किया जाता है. ऑन द स्पॉट बिलिंग की व्यवस्था बेहतर थी जो मीटर रीडिंग होता था उसके अनुसार बिल भुगतान किया जाता था पर यहां ना तो मीटर की रेडिंग लेने के लिए फ्रेंचाइजी वाले आते हैं नहीं कभी मीटर की रीडिंग के लिए विद्युत विभाग द्वारा प्रतिनियुक्त कोई भी कर्मचारी आकर मीटर की रीडिंग नहीं लेता है. बस कार्यालय में बैठे जिसके उपर जो रीडिंग लिखना होता है वह लिखकर भेज दिया जाता है. और बिल ठीक करने के नाम पर उपभोक्ताओं को महिलाओं उपभोक्ताओं को को परेशान किया जाता है.
पिछले कई दिनों से बिजली बिल को हम ठीक करवाने के लिए पिछले कई दिनों से पावर हाउस के चक्कर लगा रहे हैं. कभी कनीय अभियंता नहीं मिलते मिलते हैं. अगर मिल भी जाय तो वह कहते हैं कि मधेपुरा से बिजली बिल ठीक होगा. हम महिलाएं कहां – कहां दौड़ते फिरे. कविता देवी, नीलम देवी, रीमा देवी, शकुंतला देवी, ललिता देवी, सुनीता देवी, खैरूण निशा, मीना देवी, सुदामा देवी, किरण देवी एवं मधु लता देवी आदि ने अपने विद्युत विपत्र दिखाकर अपनी समस्या को सामने रखा. कुछ महिलाओं ने कहा कि पिछले कई वर्षों से शिकायत करने के बावजूद भी मीटर नहीं लगाया गया है और अनाप सनाप विद्युत विपत्र भेज दिया जाता है.