अंतिम व्यक्ति तक पहुंचेगी आवास योजना

मधेपुरा : सब के लिए आवास योजना के तहत मुख्य पार्षद डा विशाल कुमार बबलू ने रविवार की शाम वार्ड नंबर नौ तथा वार्ड नंबर सात में वार्ड सभा कर कार्यादेश का वितरण किया. इस दौरान मुख्य पार्षद ने कहा नगर परिषद क्षेत्र में छत विहीन अंतिम व्यक्ति तक छतदार मकान पहुंचाने तक यह योजना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2017 5:02 AM

मधेपुरा : सब के लिए आवास योजना के तहत मुख्य पार्षद डा विशाल कुमार बबलू ने रविवार की शाम वार्ड नंबर नौ तथा वार्ड नंबर सात में वार्ड सभा कर कार्यादेश का वितरण किया. इस दौरान मुख्य पार्षद ने कहा नगर परिषद क्षेत्र में छत विहीन अंतिम व्यक्ति तक छतदार मकान पहुंचाने तक यह योजना जारी रहेगी. फेज वार हर उस व्यक्ति को आवास योजना का लाभ दिया जाएगा जिसके पास नगर परिषद क्षेत्र में अपनी जमीन है और वह आवासविहीन है. उन्होंने कार्यादेश प्राप्त करने वाले लाभुकों से अविलंब नींव की खुदायी शुरू करने कहा ताकि फोटो एवं टैगिंग के बाद 50 हजार की पहली किस्त मिल सके.

मुख्य पार्षद ने कहा कि प्लीन्थ तक बनाने के बाद दूसरी किस्त एक लाख तथा छत ढलाई के बाद अंतिम किस्त 50 हजार दी जायेगी. उन्होंने हर हाल में 60 दिन में मकान निर्माण कार्य पूर्ण कर लेने कहा. मुख्य पार्षद ने बताया कि प्रथम फेज में 1012 आवास स्वीकृत है. इनका निर्माण होते ही द्वितीय फेज शुरू हो जायेगा.

Next Article

Exit mobile version