ट्रेन से गिर कर महिला की हुई मौत
शव की नहीं हो पायी है शिनाख्त बड़हिया : किऊल-मोकामा रेल खण्ड के बीच बड़हिया रेलवे स्टेसन पर मंगलवार को की सुबह 18181 टाटा-छपरा ट्रेन से गिरकर एक 35 वर्षीय अज्ञात महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी, जिसे जीआरपी पुलिस ने बड़हिया ने इलाज के लिए बड़हिया रेफरल अस्पताल में भरती कराया गया. जहां […]
शव की नहीं हो पायी है शिनाख्त
बड़हिया : किऊल-मोकामा रेल खण्ड के बीच बड़हिया रेलवे स्टेसन पर मंगलवार को की सुबह 18181 टाटा-छपरा ट्रेन से गिरकर एक 35 वर्षीय अज्ञात महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी, जिसे जीआरपी पुलिस ने बड़हिया ने इलाज के लिए बड़हिया रेफरल अस्पताल में भरती कराया गया. जहां उसकी गम्भीर हालत देखते हुए चिकित्सक ने
प्राथमिक उपचार के बाद पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. रेफरल अस्पताल से रेफर किये जाने के बाद एंबुलेंस से पटना ले जाने के क्रम में बड़हिया से कुछ ही दूर पर उसकी मौत हो गयी़ जिसके बाद जीआरपी पुलिस ने उसके शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लखीसराय भेज दिया़ इस संबंध में बड़हिया जीआरपी प्रभारी ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि मृतका की पहचान नहीं हो सकी है़