जमीन विवाद में मारपीट महिला की हालत गंभीर
परिजनों ने आनन – फानन में जख्मी को सदर अस्पताल में पहुंचाया मधेपुरा : अपने जमीन को देखने गयी महिला के साथ मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. जख्मी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. जानकारी के अनुसार जख्मी साधना कुमारी के पति रविंद्र ठाकुर ने बताया कि बेलहाघाट स्थित डेढ़ […]
परिजनों ने आनन – फानन में जख्मी को सदर अस्पताल में पहुंचाया
मधेपुरा : अपने जमीन को देखने गयी महिला के साथ मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. जख्मी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. जानकारी के अनुसार जख्मी साधना कुमारी के पति रविंद्र ठाकुर ने बताया कि बेलहाघाट स्थित डेढ़ कट्टा जमीन खरीदा है. बुधवार को साधना जमीन देखने गयी थी. इसी बीच नागो मुखिया, खट्टर मुखिया, संजय मुखिया, अजय मुखिया, बेचन मुखिया, गोपाल मुखिया, बबलु मुखिया, वंशीधर मुखिया जमीन पर आकर साधना कुमारी के साथ मारपीट कर शुरू कर दिया और गाली ग्लौज करने लगा. साथ ही रविंद्र ठाकुर के साथ भी मारपीट किया. परिजनों ने आनन – फानन में जख्मी को सदर अस्पताल में पहुंचाया. मौके पर सदर थाना के अवर निरीक्षक महेश कुमार ने जख्मी का फर्द बयान लेकर अग्रतर कार्रवाई शुरू कर दिया.