जविप्र की बैठक में छाया रहा गड़बडी का मुद्दा

छातापुर : प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित प्रखंड आपूर्ति कार्यालय में सोमवार को जविप्र विक्रेता संघ की मासिक बैठक हुई. प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी नागेंद्र चौबे व डीलर संघ के प्रखंड अध्यक्ष गणेश झा ने बैठक की अध्यक्षता की. संघ के प्रखंड सचिव ललितेश्वर पांडेय, पैक्स संघ के प्रखंड अध्यक्ष शिवशंकर पांडेय सहित अधिकांश डीलर बैठक में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2017 5:37 AM

छातापुर : प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित प्रखंड आपूर्ति कार्यालय में सोमवार को जविप्र विक्रेता संघ की मासिक बैठक हुई. प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी नागेंद्र चौबे व डीलर संघ के प्रखंड अध्यक्ष गणेश झा ने बैठक की अध्यक्षता की. संघ के प्रखंड सचिव ललितेश्वर पांडेय, पैक्स संघ के प्रखंड अध्यक्ष शिवशंकर पांडेय सहित अधिकांश डीलर बैठक में शामिल हुये.

बैठक के दौरान डीलरों ने सर्वप्रथम एसएफसी गोदाम पर खाद्यान्न उठाव में किये जा रहे घटतौल का मुद्दा उठाया और मापी कर खाद्यान्न देने की मांग की. जिस पर एमओ नागेंद्र चौबे ने घटतौल की शिकायत को बेबुनियाद बताया. उन्होंने कहा कि डीलर ही मापी करके खाद्यान्न लेना नहीं चाहते. जबकि सरकार द्वारा मापी के लिए गोदाम पर मापी यंत्र लगाया गया है.

एमओ द्वारा शिकायत को बेबुनियाद बताने के बाद डीलरों ने गोदाम प्रबंधक पर मनमानी का आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया और घर्मकांटा पर मापी की व्यवस्था करवाने की मांग रखी. साथ ही केरोसिन की कीमत में अस्थिरता से वितरण कार्य में हो रही परेशानी का मुद्दा भी छाया रहा.

एसआइओ ससमय प्राप्त नहीं होने पर उठाव व वितरण व्यवस्था पर प्रतिकूल असर पड़ता है. जिसका खामियाजा उपभोक्ताओं के साथ साथ डीलरों को भी भुगतना पड़ता है. प्रत्येक माह खाद्यान्न नहीं मिलने पर उपभोक्ता विभिन्न प्राधिकार में शिकायत दर्ज कराते हैं और जिस आधार पर सक्षम प्राधिकार कार्रवाई के नाम पर डीलरों को अपना निशाना बनाते रहते हैं. ऐसी स्थिति में सभी डीलर भयभीत रहने को मजबूर हैं. बैठक में मौजूद सभी डीलरों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी उपभोक्ताओं का पुनः डाटा तैयार करना है. चूंकि संग्रह कार्य आधा अधूरा ही है. इसलिए कार्यालय से सत्यापन व डाटा संग्रह प्रपत्र प्राप्त कर एक सप्ताह के अंदर तैयार कर उसे कार्यालय में जमा करना सुनिश्चित कराने को कहा. डाटा संग्रह में पीएचएच लाभुकों के बैंक खाता की छायाप्रति, मोबाइल नंबर सहित कार्ड में उल्लेखित सभी सदस्यों का आधार कार्ड की छायाप्रति का संकलन करना है. मार्च माह का राशन किरासन वितरण पदाधिकारी से आदेश प्राप्त करने के बाद ही किया जाना है. बैठक में मो कलाम, गंगा दास, अब्दूल अजिज, किशोरी मोहन मिश्र, सत्यनारायण सिंह, कपिलदेव यादव, दयानंद चौपाल, रघुनंदन मेहता, रमेश कुमार रंजन, जयप्रकाश सिंह, राजेश कुमार मेहता, मो अलिहक, कामेश्वर सिंह, उमेश झा, योगेंद्र यादव, मदन लाल दास, शिवधनी सरदार, विष्णुदेव पासवान, सुरेंद्र नारायण सिंह, पुरनचंद मुखिया, तीलकचंद साह, सुनील सरदार, चतुरानंद दास, विंदेश्वरी मेहता, शिव चंद्र साह, गुलाबचंद साह, मनोज कुमार झा, मौजीलाल मेहता, उर्मिला देवी, प्रभू पासवान, दयालाल यादव, मो इशा, पुरनचंद मुखिया, मो मिन्नतुल्लाह खान, मोहिवूर्रहमान, मो इरफान खान, ललन कुमार झा आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version