मधेपुरा : दिनदहाड़े 70 वर्षीया महिला की हत्या
आलमनगर/बेलदौर : रतवारा थाना क्षेत्र के खापुर पंचायत के बघरा बहियार में भोजुटोल से बघरा जाने वाली पगडंडी में सोमवार की सुबह करीब आठ बजे 70 वर्षीया वृद्ध महिला की हत्या कर दी गयी. महिला की पहचान बेलदौर थाना क्षेत्र के भोजुटोल निवासी चानो मिस्त्री की पत्नी बिमला देवी के रूप में हुई है.प्रभात खबर […]
आलमनगर/बेलदौर : रतवारा थाना क्षेत्र के खापुर पंचायत के बघरा बहियार में भोजुटोल से बघरा जाने वाली पगडंडी में सोमवार की सुबह करीब आठ बजे 70 वर्षीया वृद्ध महिला की हत्या कर दी गयी. महिला की पहचान बेलदौर थाना क्षेत्र के भोजुटोल निवासी चानो मिस्त्री की पत्नी बिमला देवी के रूप में हुई है.
इस संदर्भ में महिला के पति चानो मिस्त्री ने बताया कि हमलोगों का घर खगड़िया जिला के बेलदौर थाना क्षेत्र के कुर्बण
मधेपुरा : दिनदहाड़े 70…
पंचायत के भोजुटोल में है. सीमावर्ती क्षेत्र होने व भेजुटोल और बघरा गांव पड़ोसी होने की वजह से एक-दूसरे का गांव आना जाना लगा रहता था.
वहीं मेरी पत्नी ने बघरा निवासी मनोज शर्मा को लगभग 50 हजार रुपये कर्ज के रूप में दिया था. वह वसूली के लिए कई दिनों से उसके यहां जा रही थी. सोमवार की सुबह घर से उसी के यहां जाने के लिए निकली थी. घटना की सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरुण दुबे, आलमनगर थानाध्यक्ष सुनील कुमार, रतवारा ओपी प्रभारी उमेश पासवान पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा
भेज दिया.
इस संदर्भ में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरुण दुबे ने कहा कि वृद्ध महिला कि इस तरह से हत्या करने वाले को बख्शा नहीं जायेगा. बहुत जल्द ही घटाना का पटाक्षेप करते हुए दोषी को गिरफ्तार किया जायेगा. वहीं वृद्ध महिला की दिनदहाड़े हत्या के बाद से गांव के लोगों में खौफ है.
बघरा बहियार में भोजुटोल से बघरा जाने के दौरान हुई घटना
बेलदौर के कुर्बण पंचायत के भोजुटोल की थी महिला, डायन के आरोप में हत्या की लोगों में चर्चा