अनियंत्रित ट्रक ने ली जान ट्रैक्टर में मारी ठोकर मौके पर ही चालक मरा
चौसा : चौसा प्रखंड अंतर्गत चौसा लौआलगान मार्ग विनोबा टोला में अनियंत्रित ट्रक ने फिर से एक व्यक्ति की जान ले ली. जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात मुरौत-आलमनगर निवासी ट्रैक्टर ड्राइवर विजय पासवान अपने ट्रैक्टर (बीआर- 19सी 9501)पर बालू, सीमेंट, छड़ आदि लोड कर नवगछिया की ओर से आ रहे थे. करीब एक बजे […]
चौसा : चौसा प्रखंड अंतर्गत चौसा लौआलगान मार्ग विनोबा टोला में अनियंत्रित ट्रक ने फिर से एक व्यक्ति की जान ले ली. जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात मुरौत-आलमनगर निवासी ट्रैक्टर ड्राइवर विजय पासवान अपने ट्रैक्टर (बीआर- 19सी 9501)पर बालू, सीमेंट, छड़ आदि लोड कर नवगछिया की ओर से आ रहे थे.
करीब एक बजे रात लौआलगान और सहोड़ा टोला के बीच विनोबा टोला के आसपास, उदाकिशुनगंज की ओर से आ रहे एक अनियंत्रित खाली ट्रक (बीआर-21एच 6807) ने ट्रैक्टर में सामने से ठोकर मार दी. इससे ट्रैक्टर के परखचे उड़ गये और ट्रैक्टर ड्राइवर विजय पासवान की मौके पर ही मौत हो गयी. ट्रैक्टर पर सवार विजय पासवान के पुत्र चंदन कुमार को भी मामूली चोट आयी है. ट्रक ड्राइवर घटना स्थल पर ही ट्रक को छोड़ कर फरार हो गया.
चंदन कुमार ने रोते हुए बताया कि ट्रक को आते देख पिता ने ट्रैक्टर को किनारे करके रोक लिया था, लेकिन ट्रक ने तेज गति में आकर धक्का मार दिया. इससे पिताजी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही चौसा थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह, एएसआइ आलोक कुमार अमल, नकुल कुमार, ग्रामीण पुलिस मृत्युंजय कुमार आदि ने घटनास्थल पर पहुंच कर मृतक की लाश को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा भेज दिया. चौसा थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने बताया कि मामले में कांड संख्या 93/17दर्ज किया गया है तथा घटनास्थल पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है. खबर लिखे जाने तक बीच सड़क पर ही दुर्घटनाग्रस्त वाहन के रहने से करीब दो घंटे तक जाम की समस्या भी बनी हुई थी.