एक की मौत, दो लोग जख्मी

दुखद . बिहारीगंज प्रखंड के बभनगामा चौक पर हुई दुर्घटना ट्रक व बाइक की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि दो व्यक्ति घायल हो गये. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा व घायलों को अस्पताल में भरती कराया दिया है. मधेपुरा/बिहारीगंज : बिहारीगंज प्रखंड के बभनगामा चौक पर गुरुवार की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2017 6:13 AM

दुखद . बिहारीगंज प्रखंड के बभनगामा चौक पर हुई दुर्घटना

ट्रक व बाइक की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि दो व्यक्ति घायल हो गये. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा व घायलों को अस्पताल में भरती कराया दिया है.
मधेपुरा/बिहारीगंज : बिहारीगंज प्रखंड के बभनगामा चौक पर गुरुवार की सुबह एक टीवीएस अपाचे बाइक पर सवार तीन व्यक्ति ने अनियंत्रित होकर ट्रक में जोड़रदार ठोकर मार दी. इससे 38 वर्षीय धर्मवीर साह की मौत मौके पर ही हो गयी. वहीं दुर्घटना में कैलाश साह व कृष्णा साह घायल हो गये. घायल कैलाश साह की हालत काफी चिंताजनक है.
जानकारी के अनुसार बिहारीगंज प्रखंड के बभनगामा चौक पर मुरलीगंज तरफ से लालरंग की अपाची पर सवार होकर तीन व्यक्ति आ रहे थे. बाइक ने बभनगामा चौक के टरनिंग पर पूर्व से खड़े बीआर 43 जे 1266 ट्रक में जोड़दार ठोकर मार दी. सभी युवक सिंहेश्वर प्रखंड के थे. इसमें सिंहेश्वर वार्ड संख्या नौ निवासी 38 वर्षीय धर्मवीर साह की मौत हो गयी, जबकि वार्ड संख्या एक निवासी कैलाश साह व कृष्णा साह घायल हो गये. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर धर्मवीर साह के
शव को पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा भेज दिया. वहीं कैलाश साह व कृष्णा साह को स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. कैलाश साह की स्थिति को देखते हुए मधेपुरा रेफर किया गया. कृष्ण साह की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है. वहीं मधेपुरा में जब सदर अस्पताल में कैलाश साह व कृष्णा साह को लेकर एंबुलेंस पहुंची तो सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने जांच के उपरांत कैलाश साह डीएमसीएच रेफर किया. वहीं कृष्णा साह का इलाज मधेपुरा सदर अस्पताल में चल रहा है.

Next Article

Exit mobile version