छह घर व दस बीघे का गेहूं जला

कुमारखंड : कुमारखंड थाना क्षेत्र के भतनी ओपी अंतर्गत बेलहा गांव में आगजनी के घटना से छह लोगों के घर समेत दस बीधा का गेहूं जलकर खाक हो गया. जानकारी के अनुसार रौता पंचायत के वार्ड संख्यां – 4 बेलहा गांव निवासी उपेंद्र यादव, नारायण यादव, अरबिंद यादव, मनोज यादव, भुवनेश्वरी यादव एवं छुतहरू यादव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 15, 2017 11:50 AM
कुमारखंड : कुमारखंड थाना क्षेत्र के भतनी ओपी अंतर्गत बेलहा गांव में आगजनी के घटना से छह लोगों के घर समेत दस बीधा का गेहूं जलकर खाक हो गया. जानकारी के अनुसार रौता पंचायत के वार्ड संख्यां – 4 बेलहा गांव निवासी उपेंद्र यादव, नारायण यादव, अरबिंद यादव, मनोज यादव, भुवनेश्वरी यादव एवं छुतहरू यादव के घर में शुक्रवार को दोपहर बाद मवेशी के लिए लगाये अलाव से आग लग गई थी.

इस दौरान अलाव से निकली चिंगारी से घर में आग लग गयी. पछुआ हवा के कारण आग जल्दी से फैल गया. आग की लपटे इतनी तेज थी कि देखते ही देखते छह घरों को जला कर राख कर दिया. वहीं दरवाजे पर रखे लगभग दस बीघा खेती के गेहूं का बौझा जलकर राख हो गया. साथ ही चार बकरी भी अग्नि के भेंट चढ़ गई. इस दौरान अनाज से भरा चदरे का कोढ़ी, साइकिल समेत अन्य सामान भी जलकर स्वाहा हो गया. अगलगी की घटना गांव के चारों ओर फैल गयी. लोग एक जुट होकर उमड़ पड़े.

काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. अगलगी की घटना से सभी के कमर टूट गयी है. गृह स्वामियों ने कहा कि एक बीघा फसल को उपजाने में हजारों रूपये खर्च होते है. पूर्व के फसल काटने के उपरांत उन्हें बेच कर अगली फसल करते है. कई लोगों से कर्ज लेने के बाद एक मौसम का फसल उगा पाता है. हमलोगों के पास कुछ नहीं बचा. लाखों रूपया खर्च कर रहने के लिए घर बनाते है वह भी आग के भेंट चढ गया. सभी परिवारों के समक्ष आशियाने की समस्या एवं खाने पीने की समस्या उत्पन्न है. सभी परिवारों का रो – रो कर बुरा हाल है. घटना की सूचना पाते ही ओपी अध्यक्ष रविकांत कुमार, सअनि अनिल कुमार भारती सशस्त्र बल के साथ पहुंच गये. इसके साथ ही अंचल से राजस्व कर्मचारी शत्रुघ्न यादव तथा मुखिया प्रतिनिधि पुर्व मुखिया अशोक मेहता, पंसस जयकुमार यादव, सरपंच नीलम देवी व अन्य लोगों ने पहुंच कर पीड़ित को सांत्वना दी.