17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभाष की मौत से गांव में पसरा मातम

सोमवार की देर शाम ऑटो बाइक की टक्कर में प्रभाष कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया था. ससर अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद से उसकी पत्नी व बच्चियों का रो-रो कर बुरा हाल है. गम्हरिया : जिले के गम्हरिया प्रखंड क्षेत्र के चंदनपट्टी सूर्यगंज नया बाजार के […]

सोमवार की देर शाम ऑटो बाइक की टक्कर में प्रभाष कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया था. ससर अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद से उसकी पत्नी व बच्चियों का रो-रो कर बुरा हाल है.

गम्हरिया : जिले के गम्हरिया प्रखंड क्षेत्र के चंदनपट्टी सूर्यगंज नया बाजार के समीप सोमवार की दोपहर ऑटो और बाइक की टक्कर में 37 वर्षीय प्रभाष कुमार की गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उपचार के उपरांत देर शाम सदर अस्पताल में प्रभाष ने दम तोड़ दिया. मधेपुरा पुलिस के द्वारा शव को पोस्टमार्टम के उपरांत परिजनों को शव सौंप दिया. मंगलवार को प्रभाष का अंतिम संस्कार किया गया. प्रभाष अपने पीछे चार पुत्री एवं पत्नी छोड़ गये. पुत्र नहीं होने के कारण पिता ने मुखाग्नि दी. गौरतलब है कि गम्हरिया प्रखंड के इटवा जीवछपुर पंचायत के सिहपुर वार्ड नंबर सात निवासी महेश्वरी यादव के 37 वर्षीय प्रभाष कुमार सोमवार की दोपहर गम्हरिया बाजार किसी कार्य वश आये थे. वहां से अपने घर को जा रहे थे.
इस दौरान चंदनपट्टी सुर्यगंज नया बाजार के समीप सिंहेश्वर की ओर से तेज रफ्तार से आ रही ऑटो ने प्रभाष को ठोकर मार दिया. इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों के मदद से उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गम्हरिया लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने सदर अस्पताल मधेपुरा रेफर कर दिया गया. देर संध्या सदर अस्पताल में मौजूद परिजनों ने बताया कि सदर अस्पताल में इलाज चल रहा था, लेकिन प्रभाष के सिर में गहरा जख्म था. इस दौरान उनकी मौत हो गयी. प्रभाष के मौत से उनके परिवार में मातम छा गया है. चार बच्चियों में प्रीति कुमारी 14 वर्ष, इसु कुमारी 10 वर्ष, ब्यूटी कुमारी 9 वर्ष, अनु कुमारी 7 वर्ष की है. पत्नी रीता देवी रो- रो कर बेहोश हो रही थी. प्रभाष खेती कर किसी तरह अपने परिवार का भरण पोषण करते थे. अब उनके परिवार के समक्ष पहाड़ सा टूट पड़ा है. ग्रामीण प्रभाष के घर पर पहुंच कर सांत्वना दे रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें