पूरे परिक्षेत्र में की गयी है बेरीकेटिंग की व्यवस्था

मुरलीगंज : मुरलीगंज नगर पंचायत चुनाव में नामांकन को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गयी है. बुधवार से मुरलीगंज प्रखंड कार्यालय स्थित मनरेगा भवन में नामांकन प्रारंभ किया जायेगा. नामांकन के लिए जिला आपूर्ति पदाधिकारी राजेश रोशन को निर्वाची पदाधिकारी के रूप में प्रति नियुक्त किया गया है. वही सहायक निर्वाची पदाधिकारी के रूप में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2017 2:49 AM

मुरलीगंज : मुरलीगंज नगर पंचायत चुनाव में नामांकन को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गयी है. बुधवार से मुरलीगंज प्रखंड कार्यालय स्थित मनरेगा भवन में नामांकन प्रारंभ किया जायेगा. नामांकन के लिए जिला आपूर्ति पदाधिकारी राजेश रोशन को निर्वाची पदाधिकारी के रूप में प्रति नियुक्त किया गया है. वही सहायक निर्वाची पदाधिकारी के रूप में प्रखंड विकास पदाधिकारी अनुरंजन कुमार, अंचलाधिकारी जयप्रकाश स्वर्णकार, प्रखंड सांख्यिकी प्रवेक्षक वह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी शिव कुमार सिंह एक कक्ष में निर्वाची पदाधिकारी रहेंगे.

दूसरे कक्ष में सहायक निर्वाची पदाधिकारी नामांकन कार्य का संपादन करेंगे. नामांकन परी क्षेत्र में दंडाधिकारी के रूप में रितेश रंजन प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राम गुलाम गुप्ता प्रतिनियुक्त किये गये हैं. पूरे परिक्षेत्र में बेरिकेटिंग की व्यवस्था की गयी है. यह प्रखंड विकास पदाधिकारी के आवास के सामने दूसरी कौशल विकास के अंदर के सामने प्रत्याशी को नामांकन करने के लिए जाने की अनुमति होगी. बेरिकेटिंग क्षेत्र से बाहर एक हेल्थ कक्ष की व्यवस्था की गयी है, जिसके अंदर नामांकन भरने संबंधी सभी विषयों की जानकारी उपलब्ध करवायी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version