छात्र सहित चार मुन्ना भाई गये जेल

मधेपुरा : जिला मुख्यालय के लगभग सभी केंद्रों पर मंगलवार को शांतिपूर्ण माहौल में कदाचारमुक्त परीक्षा संपन्न हुई. परीक्षा के पांचवें दिन हिन्दी, मैथिली, बंगला विषय की परीक्षा प्रारंभ होते ही सदर एसडीएम विमल कुमार सिंह, डीएसपी कैलाश प्रसाद, सदर थानाध्यक्ष नवीन कुमार सिंह, सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी सभी केंद्रो का एक एक कर निरीक्षण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2014 3:32 AM

मधेपुरा : जिला मुख्यालय के लगभग सभी केंद्रों पर मंगलवार को शांतिपूर्ण माहौल में कदाचारमुक्त परीक्षा संपन्न हुई. परीक्षा के पांचवें दिन हिन्दी, मैथिली, बंगला विषय की परीक्षा प्रारंभ होते ही सदर एसडीएम विमल कुमार सिंह, डीएसपी कैलाश प्रसाद, सदर थानाध्यक्ष नवीन कुमार सिंह, सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी सभी केंद्रो का एक एक कर निरीक्षण करते नजर आये.

दोनों पालियों की परीक्षा में निरीक्षण करते हुए अधिकारियों ने फर्जी तरीके से परीक्षा दे रहे चार मुन्ना भाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जिसमें पूर्णिया के छात्र अमर कुमार को आरपीएम डिग्री कॉलेज में फर्जी तरीके से दूसरे छात्र की जगह पर परीक्षा देते पकड़ा गया. इसके अलावे टीपी कॉलेज में जितेंद्र कुमार, सीएम साइंस कॉलेज में मनीष कुमार सहित चार परीक्षार्थी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

मैट्रिक परीक्षा के पांचवें दिन भी कदाचारियों की एक नहीं चली. जिले भर के 31 परीक्षा केंद्रों पर प्रथम व द्वितीय पाली में परीक्षा आयोजित की गयी. परीक्षा के दौरान प्रशासन की चाबुक जम कर चली. प्रशासनिक अधिकारियों के अलावे वज्र वाहन भी शहर का चक्कर लगाते रहे. सदर एसडीएम विमल कुमार सिंह एवं सदर डीएसपी कैलाश प्रसाद दोनों पालियों के दौरान एक एक कर सभी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करते नजर आये.

उधर, परीक्षा के चौथे दिन सोमवार को विज्ञान विषय की परीक्षा में चार परीक्षार्थी को नकल करने के आरोप में निष्कासित किया गया था. वहीं उदाकिशुनगंज अनुमंडल मुख्यालय स्थित परीक्षा केंद्र पर कदाचारमुक्त परीक्षा संपन्न हुई. सोमवार को अनुमंडल मुख्यालय में कदाचार कराने के आरोप में चार अभिभावक एवं मंगलवार को परीक्षा के दौरान दो अभिभावकों को गिरफ्तार किया गया. जिसे बाद में दंड स्वरूप राशि वसूल कर छोड़ दिया गया. वहीं प्रशासन की चाक चौबंद प्रशासनिक व्यवस्था रहने के कारण कदाचार कराने की चेष्टा रखने वालों की एक नहीं चली.

Next Article

Exit mobile version