profilePicture

अपराधी ललन ने कोर्ट में किया सरेंडर

वीरपुर/सरायगढ़ : मिथिलांचल का शातिर व राज्य सरकार द्वारा घोषित 25 हजार के इनामी अपराधी ललन मेहता (32) ने पुलिसिया दबाव में वीरपुर स्थित एसडीजेएम कोर्ट में बुधवार को आत्मसमर्पण कर दिया. भपटियाही थाना क्षेत्र के छिटही हनुमान नगर गांव निवासी ललन पर सुपौल जिले के विभिन्न थानों में आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2017 5:50 AM

वीरपुर/सरायगढ़ : मिथिलांचल का शातिर व राज्य सरकार द्वारा घोषित 25 हजार के इनामी अपराधी ललन मेहता (32) ने पुलिसिया दबाव में वीरपुर स्थित एसडीजेएम कोर्ट में बुधवार को आत्मसमर्पण कर दिया. भपटियाही थाना क्षेत्र के छिटही हनुमान नगर गांव निवासी ललन पर सुपौल जिले के विभिन्न थानों में आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं.

इसमें आर्म्स एक्ट, रंगदारी, अपहरण व फिरौती जैसे संगीन आरोप हैं. बीते पांच वर्षों से कोसी के इस इलाके में ललन ने कई संगीन आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया. इसके कारण पुलिस को दांतों तले चना चबाने को मजबूर कर दिया. सरेंडर के बाद न्यायालय ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया. जिसके बाद पुलिस सहित आम लोगों ने भी राहत की सांस ली है.
अपराधी ललन ने…
निर्मली लूटकांड को ले किया है सरेंडर : एसडीजेएम कोर्ट में सरेंडर करनेवाला ललन मेहता बीते दिनों में जिले की पुलिस के लिए सबसे बड़ा सिरदर्द था. उसका सुपौल सहित पड़ोस के मधुबनी व मधेपुरा जिले में भी आपराधिक इतिहास रहा है. सुपौल जिले में उसके विरुद्ध पहला मुकदमा निर्मली थाना कांड संख्या 53/14 के रूप में दर्ज हुआ. भादवि की धारा 364 ए, 120बी, 504 व 34 के तहत मामला दर्ज हुआ. इसके उपरांत निर्मली में ही उसके विरुद्ध दूसरा मुकदमा 58/15 के रूप में दर्ज हुआ. भादवि की धारा 392, 395, 102 बी, 34 व 27 आर्म्स एक्ट के तहत यह मुकदमा दायर किया गया.
आरोप है कि निर्मली स्थित हर्ष पेट्रोल पंप में अन्य अपराधियों के साथ मिल कर ललन ने पेट्रोल पंप के कर्मियों से जबरन एक हजार रुपये का पेट्रोल बाइक में भरवाया. वही इसके बाद कर्मियों को आग्नेयास्त्र का भय दिखा कर बाथ रूम में बंद करते हुए पंप के कैश काउंटर से एक लाख रुपये नकदी सहित पंप के कार्यालय में लगा टीवी लूट कर लिया गया. इसको लेकर न्यायालय में जीआर संख्या 208/05 चल रहा है. इसमें उसने सरेंडर किया है.
वीरपुर एसडीजेएम कोर्ट में किया आत्मसमर्पण

Next Article

Exit mobile version