मधेपुरा : रंगदारी नहीं देने पर रिक्शा चालक को मारी गोली

मधेपुरा : जिला मुख्यालय स्थित सुखासन पुल के पास ई-रिक्शा चालक को अपराधियों ने गोली मार कर जख्मी कर दिया. चालक का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. ई-रिक्शा चालक 18 वर्षीय नीरज कुमार सुपौल के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के मचहा वार्ड नंबर 12 का रहनेवाला है. जख्मी रिक्शा चालक के बड़े भाई चंदन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2017 5:50 AM

मधेपुरा : जिला मुख्यालय स्थित सुखासन पुल के पास ई-रिक्शा चालक को अपराधियों ने गोली मार कर जख्मी कर दिया. चालक का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. ई-रिक्शा चालक 18 वर्षीय नीरज कुमार सुपौल के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के मचहा वार्ड नंबर 12 का रहनेवाला है. जख्मी रिक्शा चालक के बड़े भाई चंदन कुमार ने बताया कि नीरज

मधेपुरा : रंगदारी नहीं…
जिला मुख्यालय में रिक्शा चलाता है और सुखासन पुल क्षतिग्रस्त होने के बाद से नीरज सुखासन पुल से सवारी उठा कर शहर के अन्य जगह सवारी को छोड़ देता है. चंदन ने बताया कि वह गोसाई टोला वार्ड नंबर पांच स्थित बहन के घर पर रहता था. बुधवार को नीरज सुबह लगभग नौ बजे सुखासन पुल के पास रिक्शा लगा कर सवारी उठा रहा था. इसी दौरान अपराधियों ने नीरज से रंगदारी मांगी, तो उसने मना कर दिया. इसी बात को लेकर अपराधियों ने नीरज की पीठ में एक गोली मार दी.
इससे नीरज घटनास्थल पर ही बेहोश हो गया. स्थानीय लोगों ने नीरज को सदर अस्पताल में भरती कराया, जहां चिकित्सकों ने उपचार शुरू कर दिया है. लोगों ने सदर थाने को घटना की जानकारी दी. सदर थाना के अवर निरीक्षक महेश कुमार सदर अस्पताल पहुंच कर जख्मी का फर्द बयान लेकर जांच शुरू कर दी है.

Next Article

Exit mobile version