सहरसा : वार्ड सदस्या को मारी गोली, गंभीर

कहरा : बनगांव थाना क्षेत्र की बनगांव पूर्वी पंचायत के बरियाही निवासी मो फारुख की 35 वर्षीय पत्नी व वार्ड नंबर नौ की वार्ड सदस्या गुलशन खातून को मंगलवार रात अज्ञात हमलावरों ने गोली मार घायल कर दिया. रात को ही परिजनों द्वारा गुलशन खातून को बरियाही पीएचसी में भरती कराया गया. गोली कमर को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2017 5:51 AM

कहरा : बनगांव थाना क्षेत्र की बनगांव पूर्वी पंचायत के बरियाही निवासी मो फारुख की 35 वर्षीय पत्नी व वार्ड नंबर नौ की वार्ड सदस्या गुलशन खातून को मंगलवार रात अज्ञात हमलावरों ने गोली मार घायल कर दिया. रात को ही परिजनों द्वारा गुलशन खातून को बरियाही पीएचसी में भरती कराया गया. गोली कमर को छूती हुई निकल गयी. वार्ड सदस्या खतरे से बाहर है. घटना की सूचना मिलने पर बनगांव थाना पुलिस पीड़िता के घर पहुंची. वहां से पुलिस ने दो खोखा बरामद किया.

सहरसा : वार्ड सदस्या…
इस संबंध में गुलशन के पति मो फारुख ने बनगांव थाने को आवेदन देकर अपने और अपने परिवार के सुरक्षा की गुहार लगायी है. दिये आवेदन में मो फारुख ने कहा है कि मंगलवार रात दो बजे चार की संख्या में अज्ञात नकाबपोशों ने घर आकर दरवाजा खुलवाया. पत्नी गुलशन खातून द्वारा दरवाजा खोलने पर अपराधियों ने गोली चलानी शुरू कर दी. इसमें से एक गोली पत्नी गुलशन खातून को कमर के पास लगी. अन्य गोली के निशान भी घर में मिले हैं. घटना के बाद से वार्ड सदस्य सहित उसके परिवार के लोगों में खौफ बना हुआ है. बनगांव थानाध्यक्ष निजामुद्दीन ने बताया कि पीड़ित के आवेदन पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version