हथियार का अवैध कारोबारी पांच जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार

आलमनगर : प्रभास यादव, रतवारा थाना क्षेत्र के हरजोड़ा बहियार में से गुप्त सूचना के आधार पर हथियार के अवैध कारोबारी प्रभास यादव को पांच जिंदा कारतूस के साथ गिरप्तार कर जेल भेजा गया. इस संदर्भ में ओपी प्रभारी उमेश पासवान ने बताया कि गुप्त सूचना मिला कि हरजोड़ा बहियार में तीन से चार अपराधी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2017 5:46 AM

आलमनगर : प्रभास यादव, रतवारा थाना क्षेत्र के हरजोड़ा बहियार में से गुप्त सूचना के आधार पर हथियार के अवैध कारोबारी प्रभास यादव को पांच जिंदा कारतूस के साथ गिरप्तार कर जेल भेजा गया. इस संदर्भ में ओपी प्रभारी उमेश पासवान ने बताया कि गुप्त सूचना मिला कि हरजोड़ा बहियार में तीन से चार अपराधी हथियार से लेस देखा गया. जिसके तुरंत बाद पुलिस बल के साथ बहियार को चारों और से घेर कर मकई में तलासी लेना आरंभ हीं किया था कि पुलिस की भनक लगते ही तीन लोग भागने में सफल रहा. वहीं गिरफ्तार प्रभास यादव अपना हथियार भी बहियार में फैंकर कर भागने लगा. जिसको खदेड़ कर गिरप्तार कर लिया गया.

गिरफ्तार के बाद तलासी के दौरान पांच जिंदा कारतुस बरामद तो हो गया. परंतु हथियार घने जंगल होने की वजह से नहीं मिल पाया. वहीं थानाध्यक्ष उमेश पासवान ने बताया कि गिरफ्तार प्रभास यादव का घर नारायणपुर थाना बिहपुर, जिला भागलपुर है यह चौसा थाने में भी लूटकांड का अभियुक्त था. इसकी तलाशी चौसा थाने को कई दिनों से था. उन्होंने बताया कि इसका मुख्य कार्य है. सीमावर्ती क्षेत्र के अपराधियों को हथियार सफलाई करना. इसी संदर्भ में हरजौड़ा बहियार में हथियार की सप्लाई करने आया था.

Next Article

Exit mobile version