पीजी इतिहास विभाग में विभागीय सेमिनार आयोजित

मधेपुरा : भूपेंद्र नारायण मंडल विवि परिसर स्थित पीजी इतिहास विभाग में मंगलवार को पीजी सेकेंड सेमेस्टर सत्र 2014-15 के छात्र-छात्राओं के बीच विभागीय सेमिनार का आयोजन किया गया. सेकेंड सेमेस्टर टर्म परीक्षा को लेकर आंग्ल जर्मन नाविक प्रतिष्पर्धा विषय पर आयोजित सेमिनार की अध्यक्षता विभागाध्यक्ष डा एके ठाकुर ने की. वहीं विषय विशेषज्ञ डा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2017 5:45 AM

मधेपुरा : भूपेंद्र नारायण मंडल विवि परिसर स्थित पीजी इतिहास विभाग में मंगलवार को पीजी सेकेंड सेमेस्टर सत्र 2014-15 के छात्र-छात्राओं के बीच विभागीय सेमिनार का आयोजन किया गया. सेकेंड सेमेस्टर टर्म परीक्षा को लेकर आंग्ल जर्मन नाविक प्रतिष्पर्धा विषय पर आयोजित सेमिनार की अध्यक्षता विभागाध्यक्ष डा एके ठाकुर ने की.

वहीं विषय विशेषज्ञ डा भवानंद झा ने छात्र-छात्राओं को संबोधित किया. इस अवसर पर सेमिनार के विषय पर छात्र-छात्राओं ने अपनी बातों को रखा. वहीं मोरक्को संकट पर छात्रों ने मतबंध पेपर जमा किया. इस दौरान डा बैधनाथ साह एवं डा विमल कुमार सिंह सहित अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version