आवासीय परिसर में चल रहा पीजी

बीएनएमयू: पीजी विभागों में नामांकित छात्र सवा सौ, बैठने की जगह मात्र दस की मधेपुरा : भूपेंद्र नारायण मंडल विवि में आज भी आधा दर्जन से अधिक पीजी विभाग खंडरनुमा आवासीय परिसर में चल रहा है. हालात यह है कि विभागों में एक साथ दस छात्रों के बैठने की व्यवस्था नहीं है. जबकि सिर्फ इतिहास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2017 5:46 AM

बीएनएमयू: पीजी विभागों में नामांकित छात्र सवा सौ, बैठने की जगह मात्र दस की

मधेपुरा : भूपेंद्र नारायण मंडल विवि में आज भी आधा दर्जन से अधिक पीजी विभाग खंडरनुमा आवासीय परिसर में चल रहा है. हालात यह है कि विभागों में एक साथ दस छात्रों के बैठने की व्यवस्था नहीं है. जबकि सिर्फ इतिहास पीजी विभाग में 120 छात्र नामांकित है. इसके कारण पीजी इतिहास विभाग में मंगलवार को सेकेंड मिड टर्म परीक्षा के लिए आयोजित विभागीय सेमिनार में छात्र-छात्राओं को परेशानियों का सामना करना पड़ा. भीषण गर्मी के बीच एक क्लास रूम में दस की जगह दो दर्जन से अधिक छात्र-छात्राएं बैठी हुयी थी. वहीं एक दर्जन अधिक छात्र-छात्राएं बैठने की पर्याप्त जगह नहीं रहने के कारण विभाग के बाहर खड़े होकर इंतजार कर रहे थे.
हालांकि पीजी इतिहास के विभागाध्यक्ष डा एके ठाकुर ने कहा कि पीजी छात्रों द्वारा हस्ताक्षरित आवेदन माननीय कुलपति को सौपा गया है. जिसमें इन तमाम परेशानियों का उल्लेख करते हुए पीजी विभाग को सुविधा संपन्न मकान उपलब्ध कराने की मांग की गयी है. इसके अलावे पीजी दर्शनशास्त्र, कॉमर्स, मनोविज्ञान विभाग, अंगरेजी, भूगोल सहित अन्य विभाग भी भगवान भरोसे चल रहा है.

Next Article

Exit mobile version