चार दुकानों में लगी आग, लाखों की संपत्ति जली
पार्वती विज्ञान महाविद्यालय कॉलेज चौक के समीप की घटना मधेपुरा : जिला मुख्यालय स्थित पार्वती विज्ञान महाविद्यालय कॉलेज चौक के समीप आग लगने से चार दुकानें पूरी तरह जल गयी. चारों दुकान में लाखों के सामान व नकदी जल कर राख हो गये. एक पान दुकानदर अपनी दुकान को राख में तब्दील देख बेहोश हो […]
पार्वती विज्ञान महाविद्यालय कॉलेज चौक के समीप की घटना
मधेपुरा : जिला मुख्यालय स्थित पार्वती विज्ञान महाविद्यालय कॉलेज चौक के समीप आग लगने से चार दुकानें पूरी तरह जल गयी. चारों दुकान में लाखों के सामान व नकदी जल कर राख हो गये. एक पान दुकानदर अपनी दुकान को राख में तब्दील देख बेहोश हो गया. आग कैसे और कब लगी इसका पता अब तक नहीं चल सका हैं. घटना लगभग बुधवार की सुबह तीन व चार बजे की हैं.
जानकारी के अनुसार पान दुकानदार अशोक राय, चाय दुकानदार ललन कुमार, जूते-चप्पल के दुकान वाला योगेंद्र राम और बिजली मरम्मती दुकानदार राजेंद्र शर्मा हर दिन की भांति मंगलवार की रात में दुकान बंद कर अपने – अपने घर चले गये. बुधवार को सुबह योगेंद्र राम एवं राजेंद्र के दुकान से अचानक आग लगी, आग की लपटे धीरे – धीरे चारों दुकान को अपने चपेट में ले लिया. सुबह के वक्त होने के कारण आसपास के लोग सोये थे.
दुकान के बगल के पड़ोसी ने हल्ला किया तो कुछ लोग दौड़ कर आये लेकिन आग की लपटें इस कदर थी की किसी हिम्मत काम नहीं की. दूसरी ओर आसपास के लोग अग्निशामक दस्ता को फोन की घंटी बजाते रहे. लेकिन उनका फोन नहीं उठा. इतना ही नहीं कई पदाधिकारी को मोबाइल पर फोन करते रहे किसी ने फोन नहीं उठया तो आखिरकार नसीम खां और पीयूष राज ने बाइक से अग्निशामक दस्ता के कार्यालय पहुंच कर घटना की जानकारी दी. फिर दस्ता घटनास्थल पर पहुंची. तबतक काफी देर हो चुकी थी. घटना स्थल पर पहुंचे अग्निशामक दस्ता को घंटो मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. पान दुकानदार अपनी आंखो के सामने दुकान को जलता देख बदहास हो गया. वही उनके परिवार के लोगों का रो – रो कर बुरा हाल है. परिवार का हाल देख कर जमा लोग के आंखें नम हो गयी. हर कोई के जुबान पर एक ही बात था कि भगवान ने उसके साथ अन्याय किया हैं.