20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएसएनएल सेवा ठप, बैंक से वापस लौटे ग्राहक

बीएसएनएल ठप होने के कारण सरकारी कार्य में कठिनाई उदाकिशुनगंज : मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र में बीते गुरुवार की सुबह से हीं बीएसएनएल सेवा ठप हो गयी है. बीएसएनएल सेवा बाधित होने के कारण बैंक से लेकर अनुमंडल कार्यालय, प्रखंड कार्यालय, अंचल कार्यालय,पीएचसी समेत सभी सरकारी कार्यालय का कामकाज ठप हो गया है. […]

बीएसएनएल ठप होने के कारण सरकारी कार्य में कठिनाई

उदाकिशुनगंज : मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र में बीते गुरुवार की सुबह से हीं बीएसएनएल सेवा ठप हो गयी है. बीएसएनएल सेवा बाधित होने के कारण बैंक से लेकर अनुमंडल कार्यालय, प्रखंड कार्यालय, अंचल कार्यालय,पीएचसी समेत सभी सरकारी कार्यालय का कामकाज ठप हो गया है.
जानकारी हो कि उदाकिशुनगंज अनुमंडल मुख्यालय के सभी सरकारी कार्यालय में बीएसएनएल मोबाइल, बीएसएनएल नेट, बीएसएनएल टेलीफोन से ही सरकारी कार्य लिया जाता है. गुरुवार की अहले सुबह से हीं बीएसएनएल सेवा बाधित रहने के कारण जहां प्रखंड कार्यालय, अनुमंडल कार्यालय, अंचल कार्यालय में सरकारी कार्य ठप हो चुका है. वहीं बैक आये लोगों को खाली हाथ घर जाना पर रहा है. बराही निवासी सुबोध राय, करौती निवासी राखी कुमारी, पल्लवी देवी, रामपुर खोड़ा निवासी अशोक राय आदि का कहना था कि बैक खुलते हीं लिंक फैल होने की बात सामने आयी. एक-दो घंटे में लिंक ठीक होने की भी बात चल रही थी. एक-दो घंटे के आस में शाम हो गयी लेकिन लिंक नहीं आयी. तपती धूप में सैकड़ों महिला-पुरुष पैसे निकासी के लिए बैंक पहुंचा.
लेकिन सभी को खाली हाथ ही वापस घर जाना पड़ा. वही रहटा निवासी मो जलाल ने बताया कि मां का तबीयत काफी खराब है. बैंक में कुछ पैसे थे. सोचा निकालकर मां का इलाज करवा लेंगे. जब बैंक आया तो लंबी कतार में लोग पैसे निकासी के लिए कतारबद्ध बैठा हुआ था. जब बैठने का कारण मालूम किया तो बताया गया कि लिंक फेल है. इसलिए पैसे की निकासी नहीं हो पा रही है. इस बाबत प्रखंड विकास पदाधिकारी शशिभूषण कुमार ने बताया कि बीएसएनएल सेवा ठप है. बीएसएनएल ठप होने के कारण सरकारी कार्य में भारी कठिनाइयों का सामना करना पर रहा है. सबसे बड़ी बात सरकारी मोबाइल का टावर भी फैल चल रहा है. जिससे कहीं से भी कोई मेसेज नहीं आ रहा है. एसबीआई शाखा प्रबंधक कुंदन कुमार ने बताया कि गुरुवार से हीं बीएसएनएल सेवा ठप है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें