दो दर्जन प्रधानाध्यापकों का वेतन स्थगित

सख्ती . शिक्षकों को दिया आवश्यक निर्देश, कहा किसी भी हाल में विद्यालय नहीं रखें बंद बीइओ की उपस्थिति में सिंहेश्वर व शंकरपुर प्रखंड के संकुल समन्वयकों की संयुक्त बैठक आयोजित मधेपुरा : जिलाधिकारी के निर्देश पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सिंहेश्वर एवं शंकरपुर डा यदुवंश यादव के द्वारा शनिवार को दोनों प्रखंडों के संकुल समन्वयकों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2017 6:45 AM

सख्ती . शिक्षकों को दिया आवश्यक निर्देश, कहा किसी भी हाल में विद्यालय नहीं रखें बंद

बीइओ की उपस्थिति में सिंहेश्वर व शंकरपुर प्रखंड के संकुल समन्वयकों की संयुक्त बैठक आयोजित
मधेपुरा : जिलाधिकारी के निर्देश पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सिंहेश्वर एवं शंकरपुर डा यदुवंश यादव के द्वारा शनिवार को दोनों प्रखंडों के संकुल समन्वयकों की संयुक्त बैठक बीआरसी सिंहेश्वर में बुलायी गयी. बैठक में शिक्षकों की हड़ताल पर विचार विमर्श किया गया. सभी संकुल समन्वयकों को अधीनस्थ विद्यालयों का निरीक्षण कर वस्तु स्थिति से व्हाट‍्सएप के माध्यम से अवगत करने का निर्देश दिया गया. किसी भी हाल में विद्यालय बंद नहीं रहना चाहिए.
विद्यालय में पठन पाठन की व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु प्रखंड सिंहेश्वर से कुल 75 टोला स्वयं सेवक एवं तालिमी मरकज के शिक्षा स्वयं सेवकों की प्रतिनियुक्ति विभिन्न विद्यालयों में की गयी है. वे सभी विद्यालयों में योगदान किये हैं अथवा नहीं
इसका प्रतिवेदन समर्पित करें.
शंकरपुर प्रखंड के कुल 21 विद्यालयों के प्रधान द्वारा 2015 -16 का परिभ्रमण योजना के अंतर्गत दी गयी राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा नहीं किया गया जो उनके द्वारा कार्य के प्रति घोर लापरवाही एवं शिथिलता को दर्शाता है. संकुल समन्वयक उन विद्यालयों के प्रधान से दो दिनों के अंदर उपयोगिता जमा करने को कहें एवं प्रधान का वेतन अगले आदेश तक स्थगित किया गया. साथ ही उनके खिलाफ कार्रवाई हेतु उच्चाधिकारी को प्रेषित किया गया है.
प्रपत्र जमा नहीं करने पर जताई नाराजगी. वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा 2017 का वांछित प्रतिवेदन प्रपत्र-वन, प्रपत्र-टू एवं संकुल स्तरीय समेकन प्रपत्र-तीन अधिकांश समन्वयकों द्वारा अब तक जमा नहीं करने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की गयी. वहीं आदेश दिया कि दो दिनों के अंदर अनुपालन सुनिश्चित करें. अन्यथा इस आशय की सूचना दें कि वार्षिक परीक्षा पश्चात शैक्षणिक सत्र के प्रथम माह बीत जाने के बावजूद भी अधिकांश सीआरसीसी द्वारा प्रपत्र उपलब्ध क्यों नहीं कराया जा रहा है
जो कि सरकारी कार्यों के प्रति लापरवाही एवं शिथिलता को दर्शाता है.
शिक्षक एवं रसोइया बैंक से जोड़ें आधार कार्ड. संकुलाधीन सभी विद्यालयों में कार्यरत सभी शिक्षक, रसोईया का आधार कार्ड उनके खाता से लिंक कराना है. सभी विद्यालय प्रधान से इस आशय का प्रमाण पत्र प्राप्त कर लें कि उनके विद्यालय में कार्यरत सभी शिक्षक एवं रसोइया का खाता संख्या आधार कार्ड से लिंक करा लिया गया है. उसी प्रकार शिक्षा निदेशक के पत्र के अनुपालन में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा अभियान मधेपुरा के ज्ञापांक 173 दिनांक 29 अप्रैल के आदेशानुसार विद्यालय में अध्ययनरत सभी बच्चों का आधार खोलकर उसे संबंधित बैंक के खाता से लिंक कराना सुनिश्चित करें.
पत्र में निदेशित सभी प्रकार के बच्चों का बैंकवार एवं शाखावार सूची बना कर उसे आधार कार्ड से लिंक कराने का अनुरोध संबंधित बैंक को दें. उक्त पत्र का अक्षर सह अनुपालन करें. आवश्यक निर्देश के लिए सभी समन्वयकों को पत्र की छाया प्रति उपलब्ध करा दी गयी है. निर्धारित समय सीमा के अंदर बच्चों के खाता संख्या को आधार कार्ड से लिंक नहीं होने पर संबंधित विद्यालय के प्रधान दोषी माने जायेंगे.
जल्द जमा करायें रिपोर्ट. डा यदुवंश यादव ने सभी समन्वयकों को अपने कर्त्तव्य के प्रति संवेदनशील रहने का निर्देश दिया और शिक्षक छात्र एवं पीटीआर से संबंधित विवरणी प्राप्त पर समेकित सूची अविलंब जमा करें. साथ ही पाठय पुस्तक अधियाचना एवं पुराने किताबों का आदान-प्रदान संबंधी आंकड़ा को समेकित कर जमा करें. ताकि बच्चों को सरकार द्वारा चलायी जा रही समस्त योजनाओं का ससमय लाभ पहुंच सके. इसके बाद सभी सीआरसीसी को संबोधित करते हुये बीइओ ने कहा कि अन्य जितनी भी रिपोर्ट लंबित है जैसे पोशाक, छात्रवृत्ति आदि का एडवाइस बैंक को उपलब्ध करावें.
विद्यालय का भ्रमण कर बनायें शैक्षणिक माहौल
बैठक में अन्य बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुये प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि आप सभी अपने कर्त्तव्य के प्रति सजग रहें और समय पर रिपोर्ट जमा करने की आदत डालें. विद्यालयों का सतत भ्रमण करते रहे और शैक्षणिक माहौल बनावें. बैठक में प्रखंड सिंहेश्वर से संकुल समन्वयक दिनेश कुमार, मनोज कुमार, शक्ति कुमार, मनोज कुमार मंडल, अशोक कुमार यादव,
अर्जुन कुमार, संजय कुमार, माधुरी मिलन, नवीन कुमार, शंकरपुर के सभी समन्वयक एवं विद्यालय के प्रधान आदि उपस्थित थे. शंकरपुर के समन्वयक लालबहादुर, जहीरउद्दीन, सूर्यकिरण, संजय कुमार, शैलेंद्र कुमार, दीपनारायण एवं किशोर कुमार आदि उपस्थित थे.
बीइओ ने किया विद्यालय का औचक निरीक्षण
बीइओ द्वारा मध्य विद्यालय भवानीपुर, राबु अभ्यास विद्यालय सुखासन, मध्य विद्यालय सिमराही सुखासन, उर्दू उत्मक्रमित मध्य विद्यालय सुखासन, उत्क्रमित मध्य विद्यालय लालपट्टी, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय मुसलमान टोला भवानीपुर, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय गोढ़ियारी टोला भवानीपुर, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय उत्तरबाड़ी टोला भवानीपुर, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय राम टोला सुखासन, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय शिवदयालपुर सुखासन, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय राय टोला सुखासन, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय नवटोलिया रामटोला सुखासन, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय पोद्दार टोला लरहा, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय कलवारा टोला सुखासन आदि का निरीक्षण किया.

Next Article

Exit mobile version