जाति-पाति से ऊपर उठ कर करें जनता की सेवा

मधेपुरा : छात्रों को स्कूल की पर्याप्त सुविधा नहीं है. सड़क पर शराब बंट रही है. परिवार बरबाद हो रहे हैं. इस बार का चुनाव केवल चुनाव नहीं, निर्णायक लड़ाई है. कोसी को हमेशा ही छला गया है लेकिन अब और नहीं. शनिवार को जिला मुख्यालय स्थित युवा शक्ति कार्यालय में राजद और कांग्रेस कार्यकर्ताओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2014 4:41 AM

मधेपुरा : छात्रों को स्कूल की पर्याप्त सुविधा नहीं है. सड़क पर शराब बंट रही है. परिवार बरबाद हो रहे हैं. इस बार का चुनाव केवल चुनाव नहीं, निर्णायक लड़ाई है. कोसी को हमेशा ही छला गया है लेकिन अब और नहीं. शनिवार को जिला मुख्यालय स्थित युवा शक्ति कार्यालय में राजद और कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक को राजद प्रत्याशी राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव संबोधित कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि किसान परेशान हैं. मजदूर नहीं हैं. संसाधन को विकसित करने का कार्य नहीं किया गया इसलिए जो संसाधन समृद्ध करने वाले थे उसे पिछड़ेपन का कारण बना दिया गया. इसलिए यह दायित्व कार्यकर्ताओं का है कि वे जाति-पाति से ऊपर उठ कर अपने क्षेत्र की जनता को सच से अवगत करायें ताकि जनता अपना सही फैसला दे सके. मोदी पर प्रहार करते हुए उन्होंने इसे अफवाह बताया. कहा कि सांप्रदायिक और छद्म ताकतों का डट कर मुकाबला करना होगा.

दिन के करीब बारह बजे से शुरू हुए इस कार्यक्रम में मधेपुरा के अलावा, सुपौल, सहरसा और पूर्णिया तक से कार्यकर्ता पहुंचे थे. सबको अपनी बात रखने का अवसर दिया गया. कार्यक्रम में राजद जिलाध्यक्ष मो खालिद, राजद प्रदेश महासचिव इंजीनियर प्रभाष,महिषी के विधायक अब्दुल गफूर, राजद प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद कुमार, कांग्रेस जिलाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार सिंह, राजद जिलाध्यक्ष सहरसा प्रो ताहिर, अरुण कुमार, डा उपेंद्र नारायण यादव, नीरज गुप्ता, शिवशंकर विक्रांत, जयकृष्ण प्रसाद यादव, रामभजन मंडल, विजेंद्र प्रसाद यादव, जगदीश प्रसाद यादव, क्षत्री यादव, रंजीत यादव, रमेश कुमार, नूर आलम, गीता यादव, गुंजन यादव, प्रेरणा शास्त्री, अमरेंद्र कुमार यादव, युवाशक्ति जिलाध्यक्ष प्रिंस कुमार गौतम, राजेश रजनीश, ललन प्रसाद सिंह, भोला मिश्र, अरविंद कुमार यादव, राजेश्वर यादव, विद्यानंद मिश्र, विनोद झा, मनोज पासवान, अमित भारती, भूपेंद्र ऋषिदेव, उपेंद्र हाजरा, शिवकुमार यादव, शशि कुमार सिंह, प्रो सुरेंद्र कुमार यादव, राम कुमार यादव, दिलीप सम्राट, दिलीप दिग्गज, अजीर बिहारी, राजा खुशखुश सहित तमाम जिले के सभी प्रकोष्ठ अध्यक्ष एवं राजद और कांग्रेस के सभी प्रखंड अध्यक्ष सहित हजारों कार्यकर्ता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version