गबन व हमले के आरोपित गिरफ्तार

कार्रवाई . इंदिरा आवास की राशि उठा कर नहीं बनाया घर, पुलिस पर किया था हमला शंकरपुर पुलिस ने दो व्यक्तियों को इंदिरा आवास की राशि उठा कर घर नहीं बनाने व अतिक्रमण हटाने के दौरान पुलिस पर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है. शंकरपुर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2017 4:01 AM

कार्रवाई . इंदिरा आवास की राशि उठा कर नहीं बनाया घर, पुलिस पर किया था हमला

शंकरपुर पुलिस ने दो व्यक्तियों को इंदिरा आवास की राशि उठा कर घर नहीं बनाने व अतिक्रमण हटाने के दौरान पुलिस पर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है.
शंकरपुर : थाना क्षेत्र के जिरवा मधैली पंचायत के वार्ड नंबर दो जिरवा गांव से सरकारी राशि गबन करने व सरकारी जमीन को खाली कराने गये पुलिस पदाधिकारी पर हमला करने के आरोप में दो व्यक्तियों को शंकरपुर थानाध्यक्ष सुबोध यादव ने बुधवार की संध्या गिरफ्तार किया. दोनों आरोपितों को गुरुवार को पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है.
गौरतलब है कि जिरवा मधैली पंचायत के वार्ड नंबर दो जिरवा गांव के कुछ ऐसे लाभुक था जिसके द्वारा सरकार से मिलने वाली लाभ इंदिरा आवास व पुनर्वास के घर बनाने के नाम पर राशी का पूर्ण उठाव कर भवन नहीं बनाया गया था. भवन बनाने के लेकर प्रखंड कार्यालय से लगातार सूचना दिया जा रहा था. सूचना के बावजूद भी लाभुक द्वारा अपना-अपना घर नहीं बनाया कर सरकारी राशि का गबन कर लिया. इसकी जांच प्रखंड विकास पदाधिकारी तेज प्रताप त्यागी द्वारा गत वर्ष दिसंबर माह में जिरवा गांव लाभुक के घर पहुंच कर किया था. जांच के दौरान ही लाभुक द्वारा मजमा बनाकर प्रखंड विकास पदाधिकारी पर हमला कर दिया था.
जिसमे प्रखंड विकास पदाधिकारी तो किसी तरह जान बचाकर निकल गया था. लेकिन प्रखंड विकास पदाधिकारी को आंशिक रूप से क्षति ग्रस्त कर दिया था. इसी मामले प्रखंड विकास पदाधिकारी के आवेदन पर शंकरपुर थाना में चार – पांच लोगों को नामजद करते हुए सरकारी राशि गबन करने के मामले में कांड संख्या 117/16 दर्ज किया गया था. जिसमें इन सभी अभियुक्तों के गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी किया जा रहा था. जिसे बुधवार को अनमोल शर्मा एवं अनिल पासवान को गिरफ्तार किया गया है.
इनपर है पुलिस पर भी हमला करने का आरोप : 19 अप्रैल को जिरवा मधैली पंचायत के वार्ड नंबर दो में मुख्य मार्ग में सड़क के जमीन को प्रशासन के द्वारा अतिक्रमण मुक्त कराने के दोरान सैकड़ों महिला और पुरूष के द्वारा किरासन तेल और पेट्रोल से किये हमले में पुलिस के चार जवान भी जख्मी हो गये थे.
हालांकि पुलिस प्रशासन ने अपने सूझ बूझ से किसी तरह हमलावर को खदेड़ कर सड़क की जमीन को करीब पांच घंटे में बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण मुक्त किया पुलिस ने उपद्रव के दौरान ही एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था पुलिस पर किए हमला को लेकर प्रतिनियुक्त प्रभारी दंडाधिकारी बैधनाथ साहु के लिखित आवेदन पर सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने एवं सुनियोजित तरीके से भिड़ इकट्ठा कर पुलिस पर हमला करने को लेकर वार्ड नंबर दो निवासी हरी यादव को नामजद अभियुक्त बनाते हुए एक सौ आदमी को अज्ञात करते हुए थाना में कांड संख्या 48/17 दर्ज करते हुए कांड के नामजद अभियुक्त को जेल भेज दिया गया है. वही शंकरपुर बाजार स्थित निशिहारपुर रोड में ही तेजनारायण यादव के द्वारा सरक के जमीन को वर्षों से अतिक्रमण किये हुए थे. उसे भी प्रशासन अतिक्रमण मुक्त कराया. इस मामले में भी ये दोनों अप्राथमिकी अभियुक्त है.
सरकारी राशि गबन करने के कांड में अनिल पासवान व अनमोल शर्मा नामजद अभियुक्त है. यही नहीं इन पर पुलिस पर हमला करने का भी आरोप है. दोनों पर कार्रवाई की जा रही है.
सुबोध यादव, थानाध्यक्ष, शंकरपुर, मधेपुरा

Next Article

Exit mobile version