दर्जनों घायल, लाखों का नुकसान
आपदा . मधेपुरा में चक्रवाती तूफान ने मचायी भारी तबाही सोमवार की रात आये चक्रवाती तूफान ने जिले में भयानक तबाही मचायी. इस तूफान में एक दर्जन से भी अधिक लोग घायल हो गये. हजारों गरीबों के आशियाने उजड़ गये. मक्के की फसल को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. कई क्षेत्रों में बड़ी संख्या में […]
आपदा . मधेपुरा में चक्रवाती तूफान ने मचायी भारी तबाही
सोमवार की रात आये चक्रवाती तूफान ने जिले में भयानक तबाही मचायी. इस तूफान में एक दर्जन से भी अधिक लोग घायल हो गये. हजारों गरीबों के आशियाने उजड़ गये. मक्के की फसल को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. कई क्षेत्रों में बड़ी संख्या में पेड़ भी गिर गये.
मधेपुरा : जिले के सदर प्रखंड के अलावे सिंहेश्वर, गम्हरिया, कुमारखंड व शंकरपुर प्रखंड में सोमवार की रात चक्रवाती तूफान आया है. इससे कुमारखंड में एक व्यक्ति की मौत हो गयी.
तूफान के दौरान करीब एक दर्जन से अधिक लोग घायल हैं. दूसरी ओर टोले के टोले उजड़ गये. दर्जनों पंचायत में फसल को काफी नुकसान पहुंचा है और लोगों के आशियाने उजड़ गये. लोग मंगलवार की कड़ी धूप में पेड़ों के नीचे बैठे अपनी तकदीर को कोसते रहे. इससे पहले सोमवार की देर शाम आयी तूफान ने कई पुराने वृक्ष को जड़ से उखाड़ दिया.
सिंहेश्वर मधेपुरा एवं सिंहेश्वर से गम्हरिया रोड में आधा दर्जन से अधिक वृक्ष सड़क पर ही गिर पड़े. सिंहेश्वर मधेपुरा मुख्य मार्ग पर वृक्ष हटा कर यातायात तो बहाल कर दिया गया लेकिन सिंहेश्वर गम्हरिया रोड में जीवछपुर अशोक चौक के समीप आम का विशालकाय पेड़ गिरने से यातायात बाधित हो गया. हालांकि ग्रामीणों के सहयोग से पेड़ को हटा कर आवागमन बहाल कर दिया गया. वहीं जीवछपुर में भोला यादव के अलावे आधा दर्जन लोगों के घर गिर गये. वहीं तूफान ने जिले समेत प्रखंडों में किसानों की कमर तोड़ कर रख दी है. मक्का, गेहूं, आम, लीची समेत अन्य फसलों को काफी नुकासन पहुंचाया है.
सदर अस्पताल हुआ जलमग्न
सोमवार की शाम मुसलाधार बारिश से जहां लोगों को उमश भरी गर्मी से राहत मिली. वहीं बारिश के कारण पूरे शहर में जल जमाव होने से लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया. इस दौरान शहर में आंधी बारिश ने जम कर अपना रंग दिखाया. कई जगह पर पेड़ के गिरने के कारण आवागमन बाधित हो गया. मंगलवार की सुबह पेड़ को हटा कर आवागमन बहाल किया गया. बारिश से जिला मुख्यालय के सड़कों पर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी.
तेज बारिश के कारण मुख्यालय के नालों के उपर से बहने लगा. बारिश से सदर अस्पताल परिसर कीचड़मय हो गया. सिविल सर्जन चेंबर के आगे भी अस्पताल परिसर जलमग्न था. बारिश के कारण जगजीवन पथ, रेलवे ढाला, कर्पूरी चौक, भिरखी मुहल्ला, जीवन सदन समेत आदि दर्जनों जगह जल जमाव की स्थिति बनी रही.