कहीं खुशी के पटाखे, कहीं मायूसी

निकाय चुनाव . मधेपुरा नप के 26 व मुरलीगंज नपं के 15 वार्डों का चुनाव परिणाम घोषित जिले में मधेपुरा नगर परिषद व मुरलीगंज नगर पंचायत का चुनाव परिणाम घोषित होते ही विजेताओं व उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गयी. वहीं हारे हुए प्रत्याशियों में मायूसी छा गयी. मधेपुरा : जिला मुख्यालय स्थित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2017 4:20 AM

निकाय चुनाव . मधेपुरा नप के 26 व मुरलीगंज नपं के 15 वार्डों का चुनाव परिणाम घोषित

जिले में मधेपुरा नगर परिषद व मुरलीगंज नगर पंचायत का चुनाव परिणाम घोषित होते ही विजेताओं व उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गयी. वहीं हारे हुए प्रत्याशियों में मायूसी छा गयी.
मधेपुरा : जिला मुख्यालय स्थित बीएन मंडल स्टेडियम में सुबह आठ बजे मतगणना की प्रक्रिया शुरू होने के कुछ देर बाद ही चुनाव परिणाम सामने आने लगा था. जैसे जैसे चुनाव परिणाम आना शुरू हुआ वैसे वैसे परिणाम जानने के लिए हर खेमे के लोगों की भीड़ मतगणना केंद्र समीप जूटने लगी. हालांकि परिणाम आने के बाद जीत के जश्न में कहीं खुशी के पटाखे छूट रहे थे तो दूसरी तरफ हारे हुए प्रत्याशी समर्थकों के बीच मायूसी छायी रही. जीत का सेहरा एक के सिर बधंना था
इसलिए हारे हुए खेमे के समर्थक धीरे धीरे घर लौटने लगे. वहीं जीते हुए प्रत्याशी प्रमाण पत्र लेकर ही मतगणना केंद्र से निकले. प्रशासनिक सख्ती के बावजूद विजय प्रत्याशियों के समर्थकों ने विजय जुलूस निकाल कर जम कर पटाखे छोड़े. यह सिलसिला शाम तक चलता रहा. इस दौरान कुछ जगहों पर समर्थकों के आक्रोशित होने पर तनावपूर्ण स्थिति बन गयी थी. हालांकि प्रशासन की सक्रियता से जीते व हारे हुए समर्थकों के बीच टकराव होने नहीं दिया.
चुस्त दुरुस्त रही सुरक्षा व्यवस्था
नगर परिषद क्षेत्र के मतगणना को लेकर जिला प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था ऐसी थी कि परिंदे भी पर नहीं मार सके. मंगलवार को बीएन मंडल स्टेडियम में सुबह आठ बजे विभिन्न वार्ड के वार्ड पार्षद पद के लिए मतगणना की प्रक्रिया प्रारंभ की गयी. इससे पहले चुनाव को लेकर बीएन मंडल स्टेडियम के आसपास की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी. इस दौरान स्टेडियम में आधिकारिक व्यक्तियों को छोड़कर अन्य लोगों को प्रवेश पर रोक लगी रही. हालांकि स्टेडियम से पांच सौ गज की परिधि में पांच या उससे अधिक लोगों को एक जगह पर एकत्रित नहीं होने दिया गया. करीब दो घंटे तक हर खेमे के लोग परिणाम के इंतजार में स्टेडियम के पास डटे रहे. इस दौरान सुबह से ही चाय व पान दुकानों पर लोगों के बीच जोड़-तोड़ की गणित चल रही थी. वहीं डीआरडीए एवं नगर परिषद कार्यालय परिसर में खड़े वाहनों से स्टैंड- सा नजारा दिख रहा था.
पुलिस प्रशासन रहे मुस्तैद
एक तरफ जहां बीएन मंडल स्टेडियम में मतगणना की प्रक्रिया चल रही थी. वहीं दूसरी तरफ परिणाम के लेकर हर खेमों के समर्थक वहां से निकलने वाली मैसेज पर पल-पल नजर गड़ाये हुए थे. स्टेडियम के समीप समर्थकों की भारी भीड़ को नियंत्रित करने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. वहीं पुलिस के मुस्तैदी के कारण किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं घटी. इस दौरान समाहरणालय गेट से लेकर कोर्ट परिसर तक गाडि़यों की लंबी जाम भी लगी रही.

Next Article

Exit mobile version