मारपीट कर किया जख्मी

सिंहेश्वर : प्रखंड क्षेत्र के झिटकिया वार्ड संख्या पांच में 38 वर्षीय मशलेउद्दीन को मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया. पीड़ित ने स्थानीय थाने में न्याय की गुहार लगाते हुये आवेदन देकर बताया है कि शुक्रवार के सुबह लगभग सात बजे अपने कामत पर खेत देखने गया तो देखा कि दो व्यक्ति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2017 9:01 AM
सिंहेश्वर : प्रखंड क्षेत्र के झिटकिया वार्ड संख्या पांच में 38 वर्षीय मशलेउद्दीन को मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया. पीड़ित ने स्थानीय थाने में न्याय की गुहार लगाते हुये आवेदन देकर बताया है कि शुक्रवार के सुबह लगभग सात बजे अपने कामत पर खेत देखने गया तो देखा कि दो व्यक्ति मो कासीम उर्फ फोटो एवं मो नशीम उसके बांस को कांट रहा है.
जिसमें दो शेमर का पेड़ काटकर गिरा चुका है. वहीं वार्ड संख्या चार निवासी नौ लोग जसीम, मो शमसुद्दीन, मो अबुबकर, मो हासीम, संजय उर्फ बद्दो, वसी, मो अनवार, मो इबरान, मो शुफरान सभी मिलकर भुसा घर को तोड़कर गिरा दिया, मचान को काटकर गिरा दिया.
वहीं लगे चापाकल के हेड को खोल लिया. जब पीड़ित के द्वारा विरोध किया गया तो मो कासीम हाथ में लिये दबिया से सर पर मार दिया. जिससे सर फट गया और खुन बहने लगा एवं मो नसीम अपने हाथ में लिये खंती से पैर हाथ पर मारने लगा. जिससे पीड़ित के लमीन पर गिर गया.
उसी समय अबुबकर पॉकेट से 450 रुपये सहित गले से चांदी का दो भर का चेन जिसकी कीमत लगभग दो हजार रुपये को खिंच लिया. हल्ला गुल्ला होने पर गांव के लोगों को आते देख सभी जान से मारने की धमकी देते हुए घटना स्थल से भाग गये.

Next Article

Exit mobile version