ससुराल में पूर्णियावासी युवक की ठनका से मौत
जिले में शुक्रवार को अलग-अलग जगहों पर ठनका के कारण कई घटनाएं हुई. चौसा में ठनका गिरने से घटना स्थल पर ही एक युवक की मौत हो गयी है. घैलाढ में भतरंधा परमानपुर पंचायत के वार्ड नंबर 15 में एक की मौत हो गयी. इसके अलावा लौआलगान पूर्वी पंचायत के वार्ड एक में एक व्यक्ति […]
जिले में शुक्रवार को अलग-अलग जगहों पर ठनका के कारण कई घटनाएं हुई. चौसा में ठनका गिरने से घटना स्थल पर ही एक युवक की मौत हो गयी है. घैलाढ में भतरंधा परमानपुर पंचायत के वार्ड नंबर 15 में एक की मौत हो गयी. इसके अलावा लौआलगान पूर्वी पंचायत के वार्ड एक में एक व्यक्ति घायल हो गया.
चौसा : ससुराल आये एक युवक की चौसा थाना क्षेत्र के पैना में शुक्रवार को ठनका गिरने से घटना स्थल पर ही मौत हो गयी है. पूर्णिया जिले के रूपौली थाना अंतर्गत बहदुरा निवासी मो वहाब के पुत्र मो गुलफराज (25) बताया गया है.
युवक तीन दिन पूर्व ही अपने गांव से साला की शादी में सामिल होने पैना आया था. शादी समारोह संपन्न होने के बाद शुक्रवार को वे अपने घर वापस जा रहे थे. दिन के लगभग साढे बारह बजे तेजी आंधी और बारिश होना शुरू हो गया. इसी दौरान युवक गुलफराज शौचालय करने घर के पीछे गया ही था कि खुले आसमान के नीचे ठनका गिरा जिससे वह बेहोश होकर गिर गये और जबतक ग्रामीण घटना पर पहुंचे तब तक युवक की मौत हो चुकी थी. थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने बताया की लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.
मातम में बदल गयी शादी की खुशियां
गुलफराज का चार साल पुर्व ही शादी हुआ था. तीन दिन पूर्व ही वो अपने साला की शादी में अपने गांव से ससुराल पैना आया था. शादी समारोह संपन्न होने के बाद वे घर वापस जा रहे थे कि ठनका की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों के रोने की चितकार से शादी की खुशिया मना रहे परिजनों का गम मातम में बदल गया. मृतक की पत्नी आसमा खातुन रो – रो के बेहोश हो जाती थी. होश आने पर सिर्फ एक ही बात का रट लगा रही थी कि आबे ओकरो डेर साल के बेटा का के पढ़ते लिखते हो बाबू. मृतक के परिजनों के चित्कार से पूरा गांव गनमीन हो गया.
ठनका से एक घायल
चौसा. शुक्रवार को चौसा में ऐसा लग रहा था की आंधी और बारिश इस इलाके के लोगो के लिए आफत बन कर आयी थी. पैना में जहां ठनका से एक युवक की मौत हो गयी है. वहीं लौआलगान पूर्वी पंचायत के वार्ड एक निवासी जयकांत पंडित के पुत्र दीपक पंडित भी ठनका के झटके से घायल हो गये है.
ग्रामीणो की मदद से घायल दीपक को चौसा पीएचसी में भर्ती कराया गया है. घायल के पिता ने बताया की आंधी और बारिश के दौरान वे सभी परिजन अपने में घर में बैठे थे. इसी दौरान घर पास ठनका गिरा और उसके झटके से उसका पुत्र दीपक बेहोश हो गया. उन्होंने बताया कि हालांकि अन्य परिजनों को मामूली झटके महसूस हुआ लेकिन वे सभी ठीक है.