प्रमुख पति की जल्द हो गिरफ्तारी, वरना आंदोलन

मांग. दुर्गा मंदिर में सभी दल के प्रखंड अध्यक्ष व कार्यकर्ताओं की बैठक शंकरपुर : प्रखंड मुख्यालय के शंकरपुर बाजार स्थित दुर्गा मंदिर प्रांगण में प्रखंड क्षेत्र के सभी दल के प्रखंड अध्यक्ष व कार्यकर्ताओं की सर्वदलीय बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता जदयू प्रखंड अध्यक्ष सह बीस सूत्री अध्यक्ष पप्पू कुमार यादव ने की. बैठक को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2017 5:32 AM

मांग. दुर्गा मंदिर में सभी दल के प्रखंड अध्यक्ष व कार्यकर्ताओं की बैठक

शंकरपुर : प्रखंड मुख्यालय के शंकरपुर बाजार स्थित दुर्गा मंदिर प्रांगण में प्रखंड क्षेत्र के सभी दल के प्रखंड अध्यक्ष व कार्यकर्ताओं की सर्वदलीय बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता जदयू प्रखंड अध्यक्ष सह बीस सूत्री अध्यक्ष पप्पू कुमार यादव ने की. बैठक को संबोधित करते करते हुए पप्पू ने कहा कि कोर्ट के आदेश के आलोक में जिला प्रशासन के द्वारा जिरवा मधैली पंचायत के वार्ड नंबर दो में सरकारी सड़क की जमीन को अतिक्रमण मुक्त करना के लिए पिछले वर्ष जिला प्रशासन के पदाधिकारी और पुलिस बल पहुचे थे, लेकिन वर्त्तमान प्रमुख अनीता कुमारी ने सरकारी जमीन में से घर खाली अपने आप कर लेने की अनुरोध प्रशासन से किया था.
अनुरोध के बाद प्रशासन के लोग बिना अतिक्रमण मुक्त किये लोट गये थे. उसी रात प्रमुख पति के सह पर सरकारी जमीन के पीछे रंजन सिंह के जमीन में सैकड़ों लोगों को जबरन घर बनबा दिया था. जिसमें रंजन सिंह के आवेदन पर प्रमुख पति के पर रंगदारी का मुकदमा दर्ज किया गया था. उक्त सरकारी जमीन के देखभाल के लिए थाना से प्रतिनियुक्त चौकीदार के साथ भी प्रमुख पति के द्वारा मारपीट किया गया था. इस मामले में भी अशोक यादव को नामजद करते हुए चौकीदार के आवेदन पर कांड दर्ज किया गया था. जिस मामले में पुलिस अशोक यादव को गिरफ्तार करने के बजाय गरीबों को शोषण करने के लिए खुले छोड़ दिये. वही भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरेश यादव ने कहा कि सामंतवादी प्रमुख पति का जल्द अगर प्रशासन गिरफ्तार नहीं करती है, तो प्रशासन के खिलाफ अनवरत धरना प्रदर्शन किया जायेगा. राजद के प्रखंड अध्यक्ष किशोर कुमार ने कहा कि प्रमुख पति अशोक यादव महागठबंधन को बदनाम करने में लगे हुए है. प्रमुख पति अशोक यादव सहित अन्य अभियुक्तों को जल्द गिरफ्तारी को लेकर सभी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने डीजीपी पटना, डीआइजी, आइजी, एसपी, डीएम, बीडओ व थानाध्यक्ष शंकरपुर को एक पत्र भेजकर प्रमुख पति अशोक यादव को गिरफ्तार करने की मांग की है. मौके पर जदयू के छेदी प्रसाद यादव, जदयू युवा प्रखंड अध्यक्ष राजेश कुमार, सुनील कुमार यादव, लक्ष्मेश्वर यादव, अशोक ठाकुर, मनोज यादव, शंभु यादव, प्रमोद सिंह, रोशन सिंह, नुनूलाल यादव, पूनम कुमारी, कैलाश शर्मा, रायबहादुर यादव, श्यामकिशोर यादव, विनोद सरदार, देवनारायण भारती, विजय सिंह, रामशोभा यादव आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version